पाली जिले में एक दिन में हुए 101 नसबंदी केस,सात स्थानों में 100 महिलाओं व एक पुरूष ने कराई नसबंदी
पाली, जिले में चल रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए से सीएमएचओ द्वारा की जा रही पहल का परिणाम बुधवार को देखने को मिला। बुधवार को जिले में एक साथ 7 स्थानों पर एक ही दिन में आयोजित नियत नसबंदी सेवा दिवस में 101 नसबंदी केस करवाए गए।
एडीशनल सीएमएचओ डॉ.एके नेमा ने बताया कि चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से प्रति माह जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व सुविधायुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियत नसबंदी दिवस सेवाओं (एफडीएस) के तहत कलेण्डर जारी किया जाता है। जिसके तहत नसबंदी की सेवाओं हेतु नियत दिवसों के तक कैंपों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में विभाग द्वारा दिसंबर माह में भी 27 दिसंबर को भी 7 स्थानों पर नियत नसबंदी दिवस सेवाओं का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी नगर, रायपुर, सादड़ी, कोसेलाव, जिला अस्पताल पाली, उपजिला अस्पताल बाली व सोजत में सेवाओं का आयोजन किया गया। इन सेवाओं के आयोजन को लेकर सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने रणनीति बनाई और खुद सेक्टरों में जाकर चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठके लेकर परिवार कल्याण के बारे में समीक्षा कर संबंधित बीसीएमओ व क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी का परिणाम रहा का 27 दिसंबर बुधवार को जिले के सात स्थानों पर आयोजित हुए नियत नसबंदी दिवस सेवाओ (एफडीएस) के तहत एक ही दिन में 101 लोगों ने नसबंदी करवाई। इसमें से सर्वाधिक 52 नसबंदी केस सोजत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगड़ी नगर में हुए। वहीं सुमेरपुर ब्लॉक के कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 11 नसबंदी केस हुए जिसमें 10 महिला नसबंदी तथा एक पुरूष नसबंदी (एनएसवी) हुई। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में 21, सादड़ी में 2, बांगड़ अस्पताल पाली के जिला अस्पताल में 9, सोजत उपजिला अस्पताल में 4 तथा बाली उपजिला अस्पताल में 2 महिलाओं ने नसबंदी करवाई।
सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठोड़ ने बताया कि आने वाले तीन माह में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सराहनीय कार्य परिवार कल्याण कार्यक्रम में अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे। इसके लिए कार्य योजना बनाकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में किसी भी कार्मिक की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम वर्क ने पिछले एक माह में 800 से अधिक नसबंदी केस करवाए है। जो सराहनीय है।