उच्च अधिकारियों ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण
चिकित्सा विभाग के निदेशक के निर्देश पर विभाग की मॉनिटरिंग सुदृढ करने के लिए जिले भर में एक साथ दिया कार्यवाही को अंजाम, कमियां पाई जाने पर व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
पाली, आमजन को अस्पतालों में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए विभागीय अधिकारियों ने गुरूवार को सवेरे 9 बजे से एक साथ अलग-अलग स्थानों पर अपने अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ.रवि प्रकाश माथुर द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग सुदृढ करने के लिए 28 दिसंबर 2023 गुरूवार को सुबह 9 बजे से 9.30 बजे के बीच सम्पूर्ण राज्य में यह कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम, संस्थान एवं अधिकारी अनुसार, सीएमएचओं संबंधित संयुक्त निदेशक से विचार-विमर्श कर इस कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देश में यह भी बताया कि गया कि चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जाना है, इसके लिए संभाग स्तर पर पदस्थापित संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक को उनके अधीनस्थ एक-एक जिला अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय, सैटेलाईट चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) द्वारा एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का, बीसीएमओ द्वारा एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी/ग्रामीण) का औचक निरीक्षण किया जाना है। निदेशक (जन स्वास्थ्य) के निर्देश की पालना में पाली सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने गुरूवार सवेरे 9 बजे से ही रोहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) डॉ.एके नेमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोजत रोड का, आरसीएचओ डॉ.सूर्यवीरसिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मणिहारी व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टैगोर नगर व हाउसिंग बोर्ड का निरीक्षण किया। इधर, क्षेत्र के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने अधीनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में पदस्थापित कार्मिकों की समय पर उपस्थिति, दवाईयों एवं जांचों की उपलब्धता, मरीजों को दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ, साफ-सफाई एवं क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में व्यवस्थाएं जांची और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।