मेरा पाली मेरा सहयोग जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैठक आयोजित
संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने शहर की सफाई ,सौंदर्यीकरण के लिए दिए आवश्यक निर्देश
पाली,28 दिसंबर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में मेरा पाली मेरा सहयोग जागरूकता अभियान के तहत पाली शहर में साफ सफाई,सड़को की स्तिथि, सौंदर्यीकरण व सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में उनकी अध्यक्षता में बैठक ली। उन्होंने बैठक में इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने मोहल्लों,बस्तियों, कॉलोनियो में सड़कों नालियों की सफाई व डिवाइडरों की मरम्मत करने, मुख्य सड़कों बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए ,शहर में सुगम यातायात , मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये (कितने आवास संख्या,बुकिंग , फंडिंग की आवश्यकता ,पजेशन देने लायक व तैयार आवास के पजेशन देने) के निर्देश दिए।
इसके साथ ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए समर्पित होकर मन से कार्य करने, पौधा रोपण, सार्वजनिक पार्को की साफ-सफाई, वाकिंग ट्रैक, बच्चो के झूलों आदि की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाने साथ ही प्रगतिरत कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही पर्यवेक्षण करने के भी निर्देश दिए।
साथ ही नगर परिषद द्वारा मेरा पाली मेरा सहयोग अभियान विज्ञप्ति पंपलेट मोबाइल ऑडियो आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के लिए समय-समय पर वीडियोग्राफी करने के लिए वह साथी इसका कार्यों का पर्यवेक्षण करने के भी निर्देह दिए।
इस अवसर पर बैठक में उपखण्ड अधिकारी व नगर परिषद अशोक कुमार,नगर विकास न्यास, नगर परिषद के ,रीको,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आदि सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।