हिन्दू-मुस्लिम एक थाली में खाएँ ऐसा हिन्दूस्तान बना दें : कव्वाल जुबेर सुल्तानी
– हजरत नूर शाह बाबा 51वां उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
– मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर ने दरगाह कमेटी को सम्मानित किया
पाली। हिन्दु—मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल शंहनशाहे-ए-सोजत हजरत नूर शाह बाबा का दो दिवसीय 51वां उर्स मुबारक बड़ी-शौनों शौकत व एहतराम के साथ मनाया। उर्स कुल की रस्म के साथ समापन।
मीडिया प्रभारी युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी शहनशाह ए सोजत हजरत नूर शाह बाबा का 51 वां उर्स मुबारक 20 व 21 दिसम्बर को बड़ी शानौ-शौकत व एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान यूपी मशहूर कव्वाल जुबेर सुल्तानी एण्ड पार्टी बदाऊन शरीफ ने मनमोहक कव्वालिया पेश कर लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कवाल्ल जुबेर सुल्तानी एण्ड पार्टी ने कौमी एकता की मिशाल की कई मनमोहक कव्वालिया पेशकर अतिथियों का दिल जीत लिया। कव्वाल जुबेर सुल्तानी ने 1. हिन्दु-मुस्लिम एक थाली में खाए…ऐसा हिन्दूस्तान बना दे…, 2.मौलो दौलत सब कुछ ले लो…. तेरे सदके का उतारा दें दे या ख्वाजा 3. या अली.. या… अली कहे के पुकारा सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँध दिया। जायरिनों को महफिल से देररात तक बांधा रखें।
मीडिया प्रभारी युसूफ रजा खान ने बताया कि इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर साकिर सिलावट (राजा) ने व कमेटी के तमाम मेंबरो ने मुख्य अतिथियों का मारवाड़ी रीति-रिवाज से साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मंच का सफल संचालन एंकर आमीर रजा खान ने किया।
वहीं मिशन कौमी एकता संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना व उपाध्यक्ष युसूफ रजा खान, गुलाम मोहम्मद, सलीम खान गंगाणी, बुन्द भाई अब्बासी रेलवे, गुलाम मुस्तफा, राजा बाबा, शाहरूक खान, रसीद खान द्वारा युवा दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों का मोमेन्टों देकर हौसल अफजाई की गई। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी के सरपरस्त शहजाद सिलावट, नायब सदर अकबर पठान, सेकेट्री मोहसिन खान, कैशियर जिशान खान व अब्दुल बहाव सिलावट, यूसुफ पठान , इदरीम ठेकेदार, आसिफ सिलावट इफ्तेगार सिलावट, जहांगीर सिलावट, हसन शेख, सेहबाज मिस्त्री, मो साजिद कुरेशी, मुस्तफा रंगरेज, सरफराज सिलावट, मी पाज मिस्त्री, यासिन भाई बालक, इंसान तेली, आमिर खा, आरिफ निवारचार, तौकीर शाह, गो. इमरान, मो रिजवान, मो सिकंदर, मो इमरान, मो नासिद मो. शहजाद मुज्जफर हुसैन शेख, अमीर खान, मो खालिद, समीर खान, सेहनवाज, इमरान शेख, अकील पदान सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। दरगाह कमेटी द्वारा सुबह 4.30 गुस्ल शरीफ की रस्म के बाद उर्स समापन की घोषणा कर दी गई। उर्स दौरान पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, ब्यावर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों जायरिन शिरकत की।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
मीडिया प्रभारी युसूफ रजा खान मो. 9950537712