50वी चार दिवसीय मंडल स्तरीय खेलकूद प्रशिक्षण का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन
पाली 22 दिसम्बर। जिला मुख्यालय के घाणेराव स्थित पीएमश्री श्री मुछाला महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान मे 50वी चार दिवसीय मंडल स्तरीय खेलकूद प्रशिक्षण का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ।
इस मोके पर प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य गोमाराम मीणा ने कहा कि मंत्रालयिक कार्मिक शिक्षा विभाग के रीड की हड्डी के समान है उनके बिना विभाग की कोई भी योजना फलीभूत नहीं हो सकती है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कार्मिकों में छिपी प्रतिभा भी निखार सामने आती है ऐसे मे इस प्रकार के आयोजन होना बेहद जरूरी है। वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह जैतावत ने कहा कि खेल मे जीत-हार कोई मायने नही रखती है अत खेल को तो खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि मंत्रालयिक कार्मिक हमेशा फाइलों में बिजी रहते हैं ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से उन्हें काफी हद तक राहत मिलती है, लगातार काम करने की वजह से होने वाला तनाव भी कम होने के साथ नई स्फूर्ति दिलाता है। शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश बोहरा एवं मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने कहा कि विद्यालय हो या कार्यालय सभी जगह मंत्रालय कार्मिकों की अहम भूमिका होती है यह विभाग की एक महत्वपूर्ण कडी होती है जिसके बिना सभी योजनाएं गड़बड़ा जाती है। इस मोके पर हितेश बैरवा, नितेश कुमार राव, भरत राईका,हरीश हिंगड,विक्रम सिंह चम्पावत, नागपाल सिंह राठौड, विमल जोशी, ललित मोबारसा, दिवाकर व्यास, राजेश माथुर, अजयपाल सिंह चंपावत, राहुल परमार, ललित मेवाड़ा, ,जितेंद्र गोस्वामी, प्रकाश सिंह सोलंकी, केसर सिंह, प्रकाश मेवाडा आदि उपस्थित रहे।