कृष्णा ढाबर की खुशी भाटी करेगी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व
ढाबर ग्राम के क़ृष्णा कॉन्वेन्ट उच्च माध्यमिक विधालय की कक्षा 10वी की छात्रा खुशी भाटी का 67वी राष्ट्रीय स्तरीय विधालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सॉफ्टबॉल टीम में चयन हुआ।
प्रधानाचार्य डॉ. एल.एस.भाटी ने बताया कि निर्देशक माध्यमिक शिक्षा के आदेशानुसार 67वी राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद सॉफ़्टबॉल प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे कृष्णा कॉन्वेन्ट उमावि ढाबर की छात्रा खुशी भाटी नेशनल कैम्प के लिए 20 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक महारानी रा.उ.मा.वि. बीकानेर मे आयोजित चयन परीक्षण शिविर मे भाग लिया। जिसमे खुशी भाटी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन राजस्थान टीम में किया गया | चयन पश्चात 10 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक बीकानेर मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
विधालय के छात्रा का चयन होने पर प्रधानाचार्य ने छात्रा खुशी भाटी एव कोच कृष्ण देव सिंह को बधाई दी।
प्रधानाचार्य भाटी ने बताया कि इस वर्ष सॉफ्टबॉल मे अलग-अलग वर्ग मे राज्य स्तर पर 25 विधार्थियो ने भाग लिया था।
उपलब्धि पर सॉफ़्टबॉल संघ के पदाधिकारी हेमशंकर शर्मा,पारसमल सैन,रामजीवन सुथार, बंशीलाल राजपुरोहित, विमलेश पंवार,मनदीप सिंह भुल्लर, पारस सैन, राकेश भारद्वाज, लक्ष्मण सिंह गेहलोत, कमला भाटिया, नितिन चौधरी ने बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया।
ढाबर पीईईओ श्री राजेन्द्र कुमार जैन ने भी विधालय परिवार को बधाई दी।
ग्रामीणो ने पूर्व मे राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर सर्वाधिक योगदान देने वाले कोच कृष्ण देव सिंह को सम्मानित किया।
सरपंच सायर मल सुथार, उप सरपंच भंवर सिंह राजपुरोहित , मदन सिंह राजपुरोहित, जीएसएस अध्यक्ष पन्ने सिंह, पूर्व उपप्रधान मुन्ना लाल परिहार, पूर्व पंचायत समीति सदस्य मोहन राठोड., भामाशाह कैलाश पंवार, देवी सिह दुदिया, बाबु सिंह राजपुरोहित, घेवर राम सोलंकी, विधालय स्टाफ सोहन गुणपाल, शिवदत्त राठोड़, ताराराम, विक्रम सिंह,रजनीश राजावत राखी सिह, दुर्गा कंवर, नारु सिह, मुन्ना कंवर, कमलेश कंवर, आनंद कँवर, हेमा प्रजापत, हिराराम, खुमा राम सहित ग्रामिणजन उपस्थित रहे।