सोजत हजरत नूर शाह बाबा 51 वां उर्स मुबारक आज— जुबेर सुलतानी एंड पार्टी बदाऊन शरीफ, यु.पी. मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे।
पाली/जोधपुर। हिन्दु—मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल शंहनशाहे ए सोजत हजरत नूर शाह बाबा 31 वां उर्स मुबारक आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
दरगाह कमेटी सदर साकीर सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी शहनशाह ए सोजत हजरत नूर शाह बाबा 51 वां उर्स मुबारक 21 दिसम्बर गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाद नमाज ईशा शानदार कव्वाली प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें जुबेर सुलतानी एंड पार्टी बदाऊन शरीफ, यु.पी. मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। गुस्ल शरीफ 21 दिसंबर जुमेरात सुबह 4:30 बजे। मंच का संचालन एंकर अमीर रजा करेंगे।
सदर साकीर सिलावट ने बताया कि उर्स दौरान पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, ब्यावर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों जायरिन आएंगे।
इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ मेहमान श्रीमती शोभा चौहान – विधायक सोजत, श्रीमती मंजु जुगल किशोर निकुंम – नगरपालिका अध्यक्ष सोजत विशेष अतिथि, श्री कन्हैयालाल औझा उप प्रधान, सोजत, सय्यद वाजिद अली जिलाध्यक्ष भाजयुमो पाली, राजेश तंवर जिला उपाध्यक्ष, पाली,नरपत सोलंकी मण्डल अध्यक्ष, सोजत, विकास टांक एम.एल.टी., सोजत, अनोपसिंह लखावत समाज सेवी, रेन्दड़ी हिरासिंह सांखला भाजपा नेता, समाज सेवी, प्रकाश टांक पार्षद सोजत, मो. जमीलुर्रहमान कादरी पार्षद सोजत, श्रीमती सन्नु ओमप्रकाश तंवर पार्षद सोजत, नरेश (बबलु ) पार्षद सोजत, शहजाद सिलावट पार्षद सोजत, जाईदा बानो सईद कुरैशी पार्षद सोजत, सिकन्दर पार्षद जैतारण (मोहसिन खान ), पीर साहब सय्यद जुल्फीकार अली, पीर साहब सय्यद साजिद अली पीर साहब (पार्षद), श्रीमती ऐश्वर्या सांखला महिला जिलाध्यक्ष पाली, हकिम भाई मुस्लिम समाज सदर पाली, मोहतरमा शमीम मोतीवाला पूर्व उपसभापति नगर परिषद् पाली, अमजद अली रंगरेज चोटिला दरगाह सदर, मेहराज अली चुडीगर मुस्लिम युवा फाउण्डेशन समिति पाली, हाजी मेहबूब भाई टी, पार्षद एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पाली, हाजी लियाकत चुड़ीघर नाथद्वारा वाले पाली, जहुर खां तेली रामासनी सांदवान, वसीम भाई सोलंकी,समाजसेवी सोजत रोड़, सरीफ मोहम्मद तेली (गुड़ीया वाले), मोहम्मद सलीम कुरैशी वोपारी, पप्पसा सुरायता आदि शिरकत करेंगे।
उर्स को लेकर दरगाह कमेटी मेम्बर, अब्दुल बहाव सिलावट, यूसुफ पठान शिपाद, इपरीम ठेकेदार, आसिफ मिलावट इफ्तेगार सिलावट, जहांगीर सिलावट, हसन शेख, सेहबाज मिस्त्री, मो साजिद कुरेशी, मुस्तफा रंगरेज, सरफराज शिलावट, मी पाज मिस्त्री, यासिन भाई बालक, इंसान तेली, आमिर खा, आरिफ निवारचार, तौकीर शाह, गो. इमरान, मो रिजवान, मो सिकंदर, मो इमरान, मो नासिद मो. शहजाद मुज्जफर हुसैन शेख, अमीर खान, मो खालिद, समीर खान, सेहनवाज, इमरान शेख, अकील पदान, तमाम दरगाह कमेटी मेंबर
जुटे हुए है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :—
सदर (अध्यक्ष) साकीर (राजा) सिलावट मो. 8890032891
मिंजानिब नूर शाह बाबा कमेटी सोजत सिटी पाली