मेघवाल की स्मृति में कमरा मय बरामदा निर्मित करा सम्मान समारोह का आयोजन
डॉक्टर बीआर मेघवाल द्वारा कमरा मय बरामदा निर्मित समाज को समर्पित एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ
निंबाहेड़ा 28 मई 2023 डॉ बालू राम मेघवाल द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती देउबाई स्वर्गीय श्री माना जी मेघवाल की स्मृति में कमरा मई बरामदा निर्मित करा सम्मान समारोह का आयोजन कर मेघवाल समाज छात्रावास समाज को डॉक्टर बालूराम मेघवाल के बड़े भाई बगदीराम मेघवाल के कर कमलों द्वारा मौली बंधन खुलवा कर समर्पित किया!
समारोह में बालू राम मेघवाल उनकी धर्मपत्नी बाबरी देवी मंचासीन थे!
समारोह की अध्यक्षता हजारी लाल मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल समाज छात्रावास पूर्व सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता ने की!
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मंसूर खान प्रभु लाल मेघवाल सेवानिवृत्त तहसीलदार बिहारी लाल सोलंकी पूर्व पार्षद प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा इंडिया देवकिशन गर्ग सोहनलाल प्राचार्य गंगरार गंगरार मांगीलाल सोलंकी नारू लाल मेघवाल थानेदार सदर थाना राकेश जोजरिया कैलाश सूर्यवंशी कवरलाल परमार नीमच आदि मंचासीन थे!
सर्वप्रथम बाबा साहब की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया एवं अतिथियों का मेघवाल समाज छात्रावास के प्रतिनिधियों द्वारा मालाएं पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया!
डॉ बालू राम मेघवाल एवं उनकी धर्मपत्नी बाबरी बाई का समारोह में आए सभी वरिष्ठप्रबुद्ध महिला पुरुषों युवक-युवतीयो द्वारा मालाएं पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की!
समारोह को शंभू लाल मेघवाल रामचंद्र बामनिया जिलाध्यक्ष मेघवाल समाज प्रभु लाल मेघवाल डॉ बालू राम मेघवाल पार्षद मुकेश मेघवाल वीरेंद्र मेघवाल आदि ने संबोधित किया! समारोह में रामेश्वर लाल देलवास भंवरलाल कोटडी कला कालू लाल सावा नंदलाल चोरिया बन्ना लाल कसाना छगनलाल मांगरोल कैलाश चंद्र कालीभीत नंदलाल गादोला पार्षद खेमराज गंगाराम फलवा मांगीलाल अध्यापक जगदीश मेघवाल एडवोकेट कन्हैयालाल मनासा बगदीराम डॉक्टर बालू राम मेघवाल के सभी परिवार जन आदिकई वरिष्ठ महिला पुरुष उपस्थित थे!
संचालन रामेश्वर लाल अध्यापक द्वारा किया गया एवं धन्यवाद आभार डॉक्टर बालूराम जी मेघवाल द्वारा प्रकट किया गया!
समारोह के आयोजन के समाप्त के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन संपन्न हुआ।