लोकपाल ने सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा में भाग लिया
पाली,17 दिसंबर। लोकपाल पाली श्री चैन सिंह पंवार द्वारा सामाजिक अंकेक्षण के अंतिम चरण में पंचायत समिति देसूरी के अधीन ग्राम पंचायत नाडोल एवं नारलाई में आयोजित ग्राम सभा में भाग लिया। ग्राम पंचायत नाडोल में बीआरपी दीपिका कवर एवं उनके साथ वीआरपी सदस्यों ने ग्राम सभा के सम्मुख सामाजिक अंकेक्षण कार्यों का विवरण रखा तथा कार्य पर हुए खर्च एवं उनकी स्थिति से ग्राम वासियों को अवगत कराया।
ग्राम सभा के दौरान ग्रामवासियों के साथ सरपंच श्रीमती फूल कवर राजपुरोहित, उनके प्रतिनिधी गुलाब सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसी प्रकार पंचायत समिति देसूरी के प्रतिनिधि के रूप में श्री राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने ग्राम सभा संचालन में अंकेक्षण टीम का सहयोग किया। लोकपाल द्वारा ग्राम वासियों को उनकी समस्याओं के संबंध में अवगत कराने हेतु अनुरोध किया तथा ग्राम विकास अधिकारी से यथासंभव नियमानुसार कार्रवाई कर उनके सहयोग करने की अपेक्षा की गई।
ग्राम पंचायत नारलाई में श्री किशोर सिंह मेफावत एवं उनके दल के सदस्यों ने सामाजिक अंकेक्षण कार्यों का ग्राम सभा में प्रस्तुतीकरण किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम वासियों के साथ सहायक विकास अधिकारी श्री ललित व्यास एवं सरपंच श्री शेखर मीणा उपस्थित थे। ग्रामवासीयों द्वारा जॉब कार्ड बनाने के अनुरोध पर एवं नाडी में अतिक्रमण हटाने एवं कार्य करवाने के अभ्यावेदन पर नियमानुसार कार्य करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी श्री अचल सिंह को लोकपाल द्वारा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम वासियों को आधार कार्ड अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि उनके भुगतान में किसी प्रकार का अवरोध न आए।