संपर्क सूत्र
अनुशासनहीनता के चलते कार्मिक निलंबित
पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर पटवार मंडल सिणगारी तहसील रोहट पदस्थापित पटवारी श्री मोहन चौधरी को निलंबित किया है। शुक्रवार को जारी आदेशानुसार श्री मोहन चौधरी ने माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपने क्षेत्राधिकार से परे जाकर स्वयं के स्तर पर विरोधाभासी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके चलते माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन बेंच भोपाल ने उक्त कार्मिक के आचरण पर गंभीर टिप्पणी की जिसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए कलेक्टर मेहता ने राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पटवारी श्री मोहन चौधरी को निलंबित किया है।