जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर युकां नेता व्यास के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने की आतिशबाजी
पिपलिया स्टेशन । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के मनोनीत होने पर पर रविवार शाम गांधी चोराहे पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता चंचलेश व्यास के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी व नारेबाजी की। युवा कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक चंचलेश व्यास ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने ऊर्जावान, संघर्षशील, अंतिम छोर के व्यक्ति के हितों व सम्मान की हमेशा लड़ाई लड़ने वाले जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है वह कसौटी पर खरे उतरेंगे ओर जनता की लड़ाई को लड़ेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, अनिल शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, अजहर हयात मेव, अनिल बोराना, चौथमल गुप्ता, तुलसीराम पाटीदार, विजेश मालेचा, अशोक खींची, कन्हैयालाल पाटीदार, रामप्रसाद फरक्या, प्रकाश राठौर, किशनलाल चौहान, दिनेश कोठारी, दिनेश गुप्ता, राज नागदा, किशोर उणियारा, पवन पाटीदार, महेंद्र गेहलोत, दिलीप गुप्ता, मयंक बोराना, पंकज बोराना, इशरत शेख, अजय नागरिया, नरेश जजवानी, अनिल गुर्जर, महेश पाटीदार, देवेंद्र कराडा, हेमराज प्रजापति, हाजी मजिद खा, पप्पू गुर्जर, ओमप्रकाश धनगर, फारुख पठान, नागेश्वर चौहान, ओमप्रकाश नाई, मनीष धनोतिया, रमेश महाकाल, दिलीप तिवारी, आबिद पठान, दीपक भूरिया, पप्पू डांगी, राजेश शर्मा, विष्णु रारोतिया, विनोद जोशी, छोटेलाल सैनी, प्रहलाद पाटीदार, राहुल डाँगी, बालकृष्ण पोरवाल सहित तहसील के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।