चोरी के मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार
निंबाहेड़ा। पुलिस ने एक महीने पहले चोरी हुए ट्रक के मामले में खुलासा किया है। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ट्रक को कबाड़ी को बेच दिया। जिसने मंगलवाड़ के कबाड़ खाने में कटर से काट कर खुर्द बुर्द कर दिया था।
निंबाहेड़ा निवासी इकबाल खा पुत्र रूस्तम खा ने अपने घर से 6 नवंबर को 12 चक्का ट्रक चोर चोरी कर ले गए। जिसका मामला निंबाहेडा थाने में दर्ज कराया था। ट्रक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस को घटना के मुख्य आरोपी के हरियाणा के फिरोजपुर जिरका से अपने घर निंबाहेड़ा आने की सूचना मिली। जिस पर ईशाकाबाद तनीश होटल के सामने से कासम खान पठान (48) पुत्र कमर खान पठान को मामले मे डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी कासम खान ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथी कच्ची बस्ती निंबाहेडा निवासी इस्तीयाक उर्फ शाहरूख पुत्र अजीज मंसूरी, जहंगीर पुत्र मोहम्मद अख्तर आजिद और समीर खान उर्फ मुनवर उर्फ मुन्नु खा ने मिलकर 6 नवंबर की रात कच्ची बस्ती निंबाहेडा से ट्रक को चोरी किया था। जिसको उन सभी ने मिलकर कबाड़ी का धंधा करने वाले मंगलवाड निवासी अस्पाक अंसारी पुत्र मोहम्मद यासिन अंसारी को बेच दिया था। इस सुचना पर कबाड़ खाने के अस्पाक अंसारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अस्पाक अंसारी ने बताया कि इन चारों व्यक्तियों ने ट्रक उसे ही बेचा था। जिसको उसने गैस कटर मशीन के द्वारा काट दिया और छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए।
आरोपी अस्पाक की निशान देही से चोरी हुए ट्रक के हिस्से पूर्जे अस्पाक के मंगलवाड स्थित कबाड़ के गोदाम से जब्त किए गए। मामले में शामिल अन्य आरोपी कच्ची बस्ती निंबाहेडा निवासी इस्तीयाक उर्फ शाहरूख पुत्र अजीज मंसुरी को भी गिरफ्तार किया गया। मामले मे ट्रक चोरी का मास्टर माइंड कासम खान पुत्र कमर खान पठान और चोरी हुई ट्रक को खरीद कर काटने वाले अस्पाक अन्सारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कासम खान अपने साथी आरोपियों से ट्रक की रेकी करवाकर ट्रक को चोरी करवाता है। रेकी करने वाले को अलग से रुपए देता है और चोरी हुए ट्रक को बेचकर कटवा देता है।