मेघवाल समाज का सामाजिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य :आंजना
निंबाहेड़ा । मेघवाल समाज विकास संस्थान निंबाहेड़ा द्वारा विशाल नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर के आयोजन में पूर्व सहकारिता कैबिनेट मंत्री उदयलाल आँजना द्वारा शिविर स्थल मेघवाल समाज छात्रावास पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर नेत्र रोग जांच शिविर का एवं छात्रावास का निरीक्षण किया ! निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर में निंबाहेड़ा के उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट रमेश सीरवी एवं निंबाहेड़ा के पुलिस उप अधिक्षक बेनी प्रसाद मीणा भी निरीक्षण कर उपस्थित थे !
आंजना के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष सुभाष शारदा नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंसीलाल रायवाल वरिष्ठ कांग्रेस जन साथ थे!
इस अवसर पर मेघवाल समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर बालू राम मेघवाल एवं इंजीनियर हजारीलाल मेघवाल रामचंद्र बामनिया पार्षद मुकेश मेघवाल शंभू लाल मेघवाल एवं पदाधिकारीयो द्वारा आँजना एवं अतिथियों का फूल मलाए पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया! एवं छात्रावास एवं शिविर के संबंध में जानकारी प्रेषित की! आँज ना द्वारा आयोजन मैं सभी को संबोधित करते हुए मेघवाल समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहनना की एवं बधाई शुभकामनाएं दी!
शिविर में सर्व समाज के गणमान्य नागरिक प्रतिनिधि एवं संस्थान के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता समाज जन उपस्थित थे!