इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
लाभार्थी को उसी दिन आना है, जिस दिन के लिए एसएमएस के द्वारा सूचना या संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में सूचना दी जाती हैl
लाभार्थी के लिए आवश्यक दस्तावेज जो साथ में लाने हैं
1 जन आधार कार्ड
2 आधार कार्ड ( फोटोकॉपी सहित)
3 पैन कार्ड यदि हो तो
4 एक नवीनतम फोटो
5 जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
लाभार्थी को विशेष ध्यान रखने योग्य बातें
1 लाभार्थी को जनाधार में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर साथ में लाना है तथा मोबाइल चालू होना जरूरी है !
2 लाभार्थी जनाधार वह आधार में नाम समान होना चाहिए
3 यदि लाभार्थी 18 वर्ष से कम आयु का है तो उस परिवार के मुखिया को आवश्यक दस्तावेज के साथ आना है तथा लाभार्थी को भी स्कूल आईडी लेकर साथ आना है l
जन आधार आधार में नाम सम्मान नहीं होने पर eमित्र पर आवश्यक दस्तावेज लगाकर संबंधित दस्तावेज में नाम संशोधन करवाया जा सकता है तथा जनाधार में जुड़े हुए मोबाइल नंबर बंद होने पर जन आधार में मोबाइल नंबर ईमित्र के से संशोधन करवाया जा सकता है
Note जन आधार में मोबाइल नंबर संशोधन करवाने पर हाथों हाथ अपडेट हो जाते हैं तथा अन्य प्रकार के संशोधन, प्रथम लेवल तथा द्वितीय लेवल वेरिफिकेशन के बाद ही अपडेट होते हैं