पाली । जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन मे चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड स्टेडियम व निजि विद्यालयो मे मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली दीप्ति शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गुरूवार को बांगड स्टेडियम राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता मे उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने जिले मे वोट प्रतिशत बढाने एवं इसमे खिलाडियो और मतदाताओ को लोकतंत्र मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदान के प्रति जागरूक कर मतदाता शपथ दिलवाई। तहसीलदार मादाराम चौधरी ने विस्तृत रूप से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिकों को अपने मत का प्रयोग करने की बात कही। पाली प्रधान मोहिनी देवी पटेल ने कहा कि नव मतदाताओं को पंजीकरण के लिए 01 अक्टूबर 2023 की उम्र 18 वर्ष पूर्ण करने वालो का पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इस मोके पर सीबीईओ श्याम सिंह, एसीबीईओ धर्मेन्द्र पालरिया,पुखराज पटेल,यशपाल सिंह कुम्पावत, भंवर चौधरी, मोनू भाई पटेल, देवेन्द्र प्रसाद डाबी, गजेन्द्र सिंह नारलाई, विक्रम सिंह परिहार, मोहन लाल भदावत, नंद किशोर शर्मा, आदि मौजूद रहे। इसी तरह पाली ईआरओ कार्यालय 118 की ओर से मधुरम उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मास्टर ट्रेनर संजय ओझा ने ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम मे माॅकड्रील करवाकर मतदान करने की पारदर्शिता के बारे मे जानकारी देकर उन्हे वोट का महत्व बताया जाएगा। वही महामना उच्च माध्यमिक विद्यालय मे परमेश्वर उपाध्याय ने छात्र छात्राएँ को मतदान करने की प्रक्रिया से समझाया और मतदान के प्रति जागरूक किया गया