सीएमएचओ ने किया दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान का आगाज
पाली,
जिले में सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे़े कार्यक्रम का आगाज गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पाली सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने किया। सीएमएचओ डॉ.राठौड़ ने अभियान के तहत नौनिहाल बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर व जिंक की गोली देकर किया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन जिले भर में 17 से 31 अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें दस्त रोग से रोकथाम के लिए सुरक्षा, बचाव और उपचार की जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत आशाएं 5 वर्ष के बच्चों में दस्त नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस घोल के पैकेट वितरण करेंगी, जिससे बच्चों को दस्त होने पर निर्जलीकरण से बचाया जा सके।
अभियान की इसी क्रम में गुरूवार को अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड में संचालित हो रही राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई। यहां पर पाली सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर व जिंक की गोली देकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ.विकास अरोड़ा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक जितेन्द्र परमार, एएनएम शोभा व्यास, पिंकेश, हर्षद, विनोद कुमार, लेखाकार राकेश, डीईओ सुल्तान आदि उपस्थित रहे।