राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 प्रतियोगिता का समारोह पुर्वक आगाज
पाली । जिला मुख्यालय स्थित बांगड स्टेडियम मे गुरूवार को पाली ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 प्रतियोगिता का समारोह पुर्वक आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो द्वारा माॅ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मे उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर के खिलाडियो मे छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। ये मंच ऐसे खिलाडियो के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा । पाली प्रधान मोहिनी देवी पटेल ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए क्योकि खेल मे हार जीत का कोई महत्व नही होता। कार्यक्रम को तहसीलदार मादाराम चौधरी ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राहुल राजपुरोहित, पुखराज पटेल,यशपाल सिंह कुम्पावत, भंवर चौधरी,एसीबीईओ धर्मेन्द्र पालरिया, मोनू भाई पटेल, देवेन्द्र प्रसाद डाबी राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने भी संबोधित किया।
मे तो नाचने बाने आईसा ……………ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता क उद्वघाटन अवसर पर स्कूली बालिकाओ द्वारा राजस्थानी व हिन्दी फिल्मो की मधुर धुनो पर मनमोहक नृत्य कर दर्षके की तालिया बटोरी । बालिकाओ द्वारा मे तो नाचने बाने आईसा रखडी भूल आई, सतरंगी म्हारो लहरियो,चक दे इंडिया, सरीके गीतो पर नृत्य कर दर्शकों की तालिया बटोरी। इस मोके पर मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, भंवर गोरी, विजय चौधरी, पदम सिंह,श्रवण कुमार, सोहन लाल,योगेश श्रीमाली,कपिल, लक्ष्मण सिंह,नीतू, विक्रम सिंह, नागपाल सिंह, शैतान सिंह,नेमीचंद, भीक सिंह,भंवर सिंह, प्रशांत गोदा, समीर गोहरान ,प्रदीप टांक आदि उपस्थित रहे।
ये रहे परिणाम – ब्लॉक खेल प्रभारी छैलेंद्र सिंह एवं किरण बाला भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन रस्सकसी मे कुल 15 मैच खेले गए जिसमे बाणियावास विजेता व भांवरी उप विजेता रही। बालीवाल महिला वर्ग मे सांपा विजेता व सोनाईमांझी उप विजेता, फुटबाल महिला वर्ग मे कूरना विजेता,षूटिंग बाल पुरूष वर्ग मे खैरवा विजेता व भांगेसर उप विजेता, टेनिस बाल क्रिकेब प्रतियोगिता पुरूष वर्ग मे डेण्डा, वडेरवास, हेमावास , रूपावास विजयी रहे।