संपर्क सूत्र
डी पी एस, उदयपुर के चाहत जैन का खेलो इंडिया में चयन
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के जूडो के खेल प्रशिक्षक श्री चाहत जैन का चयन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खेलो इंडिया केंद्र हेतु किया गया है। श्री चाहत जैन खेलो इंडिया केंद्र पर जूडो प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे। विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया मे बताया कि पूरे उदयपुर से महज एक ही प्रशिक्षक चाहत जैन का चयन होना शाला के लिये गर्व का विषय है। यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष व गर्व की बात है। विद्यालय के प्रो वाइस चेयमेन व उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने चाहत जैन को बधाई प्रेषित की।