संपर्क सूत्र
कला संकाय के परीक्षा परिणाम में निंबाहेड़ा उपखंड की बेटियों ने फहराया परचम
निम्बाहेडा। (ललित जैन) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने आज कक्षा 12 वी कला विषय का परिणाम घोषित किया ।
कला विषय के घोषित परिणाम में ब्लॉक की बेटियों ने परचम लहराते हुए अपने परिवार के नाम के साथ विद्यालय का नाम को भी गौरवान्वित किया ।
निम्बाहेड़ा ब्लॉक की सरकारी विद्यालय की चार बालिकाओं 90 से अधिक अंक प्राप्त कर निम्बाहेड़ा ब्लॉक को गौरवान्वित किया ।
1 सुश्री रंजना कुमारी नायक
रा.उ.मा.वि. बांगरेड़ा
91.00%
2 सुश्री मनीषा धाकड़
रा.उ.मा.वि.(बालिका)निम्बाहेड़ा
90 60%
3 सुश्री वर्षा सुथार
रा.उ.मा.वि. बडौली घाटा
90.40%
4 सुश्री आराधना तिवारी
रा.उ.मा.वि. कनेरा
90.20%
बोर्ड का परिणाम इस बार शानदार रहा ओर अधिकांश विद्यार्थी उतीर्ण रहे ।
सभी विद्यालयों का परिणाम फीलगुड रहा ।