सीआईडी आईबी में चयनित कांस्टेबल का स्वास्थ्य परीक्षण
व दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम निर्धारित
जयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के रिक्त पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से नियुक्ति के अनिच्छुक या अन्यत्र नियोजित और विभिन्न कारणो से अपात्र रहे अभ्यर्थियों के कारण रिक्त रहे 23 पदों के लिए नवचयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आसूचना श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नव चयनित 23 अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय आसूचना जयपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।
उन्होंने बताया कि नवचयनित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चरित्र सत्यापन के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को प्रातः 7:00 बजे जयपुर स्थित इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।