प्रयागराज में डकैती के दौरान मर्डर व नाबालिग से बलात्कार का आरोपी
हनुमानगढ़ में गिरफ्तार
हनुमानगढ़ 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के थाना थरवई क्षेत्र के हेम पट्टी इलाके में दुष्कर्म, डकैती व हत्या जैसी झकझोर देने वाली घटना के आरोपी मंगलू पुत्र बलीराम माडवाड़ी (52) निवासी मिलकिया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम और हनुमानगढ़ डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई में डिटेन कर लिया। जिसे बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस को सोपा गया।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रयागराज जिले के थाना थरवई इलाके के हेमपट्टी क्षेत्र में घर में घुसकर डकैती डालने के दौरान हत्या और नाबालिक से दुष्कर्म के मामले के आरोपी मंगलू की तलाश में उत्तर प्रदेश से अखिलेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम हनुमानगढ़ आई।
एसपी चौधरी ने बताया कि आईजी रेंज ओमप्रकाश के निर्देश पर एडिशनल एसपी बनवारी लाल के सुपरविजन में आरोपी की तलाश और दस्तयाबी के लिए डीएसटी प्रभारी सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जंक्शन व टाउन थाना क्षेत्र में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ढाबों, होटल, धर्मशाला व आसपास के इलाकों में गहनता से तलाश की गई।
एसपी ने बताया कि आरोपी की मौजूदगी का पता लगा उसे दस्तयाब कर यूपी पुलिस को सौंपा गया। मुलजिम मंगलू घुमंतू, आवारा व शातिर अपराधी है। इसके जिले में होने से कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी।