हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह
संभागीय आयुक्त ने बांगड़ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में फहराया तिरंगा
जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं एवं बधाई
वीरांगनाओ एवं जिला स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त 50 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया । जिले का मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम में आयोजित हुआ ।
जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया । इस दौरान जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे भारतीय लोकतंत्र एवं और भारतीयों के लिए बहुत गौरव का पल है ।इस अवसर पर उन्होंने महान योद्धाओं व स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन किया ।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन देने के संकल्प के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को फ्लैगशिप कार्यक्रमों के रुप में चिन्हित कर गांव, गरीब व कमजोर वर्ग के उत्थान का प्रयास किया है।
उन्होने कहा कि पाली में गत वर्षों में विकास के कई आयाम स्थापित हुए हैं जिसका प्रमुख उदाहरण पाली को संभाग बनाया जाना है । उन्होने जिला कलेक्टर के नवाचार स्वच्छ विद्यालय- स्वस्थ विद्यालय अभियान व खेलो पाली अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इन अभियान से विद्यार्थियों में शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक होने एवं खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा ।
वीरांगनाओं व विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जिला स्तरीय कार्यक्रम में देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीरों की वीरांगनाओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त व बिपरजॉय चक्रवात में सराहनीय कार्य करने वाली कुल 50 प्रतिभाओ को जिला स्तर पर एवं 10 प्रतिभाओं को उपखण्ड स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
जिला कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं व बधाई
जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पाली जिले के समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं । सेठ मुकुन चंद बालिया , मील एरिया व मधुरम विद्यालय ने संयुक्त रूप से वन्देमातरम पैरोडी पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मील एरिया की छात्राओं ने घूमर लोक नृत्य, सेंट पोल स्कूल के विद्यार्थियो ने जिम्नास्टिक पर प्रस्तुति दी साथ ही डीपीएस विद्यालय के विद्यार्थियो ने आरम्भ है प्रचण्ड पैरोडी पर प्रस्तुति दी ।
मुख्य समारोह में आरएसी बटालियन, राजस्थान पुलिस पुरुष व महिला दल, होमगार्ड पुरुष व महिला दल एवं एनसीसी दल ने मार्च पास्ट किया । छात्र छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने राज्यपाल का अभिभाषण का पठन किया ।
जिला कलेक्टर ने कलक्ट्रेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण
मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, नगर विकास न्यास कार्यालय व डिस्ट्रिक क्लब में ध्वजारोहण किया व पुलिस दल की सलामी ली । इस दौरान संबंधित कार्यालयो के अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे ।
यह रहे मोजूद
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्री राघवेन्द्र सुहासा, पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला, विधायक ज्ञानचंद पारख, बीसूका उपाध्यक्ष श्री अजीत दर्द, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, डीएमएफटी सदस्य व समाजसेवी श्री महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई,नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, भूराराम सिरवी, मोतीलाल साखला, शोभा सोलंकी, सुमित्रा जैन, जीवराज बोराणा, मोहन हटेला, प्रकाश सांखला, जोगाराम सोलंकी, यशपालसिंह कुंपावत, पार्षद भँवर राव, आमीन अली रंगरेज़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण , गणमान्य नागरिक व विधार्थी मौजूद रहे।