रेंज स्तरीय वांटेड 15 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, अपहरण- दुष्कर्म के मामले में 21 साल से था फरार
कोटा। अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में 21 साल से फरार चल रहे अभियुक्त लेखराज धाकड़ पुत्र श्योजी निवासी लडानिया थाना खानपुर जिला झालावाड़ को पुलिस ने भीलवाड़ा जिले में समोडी गांव से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। 15 हजार रुपये इनामी आरोपी कोटा रेंज के टॉप 10 वांटेड अभियुक्तों में चिन्हित है।
रूरल एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि साल 2002 में अभियुक्त लेखराज धाकड़ के विरुद्ध युवती को अगवा कर दुष्कर्म का मामला थाना रामगंज मंडी में दर्ज हुआ था। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना पर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने कई बार इसकी तलाश में गांव और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
एसपी सागर ने बताया कि आरोपी को कोटा रेंज के टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल कर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया। 21 साल से फरार इस आरोपी की तलाश के लिए एडिशनल एसपी अरुण माच्या के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं पुख्ता आसूचना के आधार पर कार्य योजना तैयार कर इनामी लेखराज धाकड़ को गांव समोडी जिला भीलवाड़ा से डिटेन कर लिया।
इसकी गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र हाडा, कॉन्स्टेबल नरेश गोचर, इमरान खान, नरेंद्र सिंह, लाखन सिंह व रणवीर सिंह का विशेष योगदान रहा।