राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक
जयपुर, 12 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान पुलिस के 9 पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्टता हेतु गृहमंत्री पदक प्रदान करने की घोषणा की है । देशभर के विभिन्न राज्य पुलिस एवं केंद्रीय अनुसंधान संगठनों के 140 अधिकारियों को यह पदक दिया जाएगा। इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल है।
महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के 9 पुलिस अधिकारियों को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री के पदक प्रदान करने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया एवं पुलिस अधिकारियों को बधाई दी।
अतिरिक्त महानिदेशक अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि चयन किए गए पुलिस अधिकारियों में राजस्थान से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, पुलिस उप अधीक्षक गुमाना राम व गौरव यादव, पुलिस निरीक्षक अमित सिंह सिहाग, सज्जन कंवर व पूनम चौधरी, पुलिस उप निरीक्षक खीवराज गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक मदन लाल मीणा एवं हेड कांस्टेबल पुसा राम शामिल है।
यह पदक अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट एवं सराहनीय कदम उठाने एवं पेशेवर तकनीकी बहुआयामी अनुसंधानिक सफलताओं के लिए दिया जाता है । उन्होंने बताया कि इन पदकों के लिए राज्यों से प्राप्त प्रस्ताव पर केंद्र द्वारा दो स्तरों पर उच्च समीक्षा एवं विश्लेषण के बाद यह चयन किया गया।