ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर निकाय से उपखण्ड स्तर तक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गठन की प्रक्रियां शुरू
चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले में प्रत्येक उपखण्ड से लेकर पंचायत समिति, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर तक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गठन की प्रक्रियां शुरु कर दी है।
जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी एवं जिला सह संयोजक महेश धूत ने बताया कि मुख्यमन्त्री की भावना अनुसार जन जन तक गांधी दर्शन को पहुंचाने के लिए शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त 11 उपखण्ड में उपखण्ड , पंचायत समिति स्तरीय, नगर स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की कमेटियों का गठन का कार्य शुरू किया है। इसके क्रम में चित्तौड़गढ एवं राशमी में गठन प्रक्रियां के लिए दिलीप नेभनानी ने तथा निम्बाहेड़ा,बड़ीसादड़ी व डूंगला में महेश धूत ने, कपासन कमलेश पोरवाल ने,गंगरार गोपाल सालवी व रविना जाट ने,भदेसर में रामसिंह जाट व जयश्री कुमावत ने, बेगूं में शंकरलाल प्रजापत व दिलीप जैन ने,भोपालसागर में शीतल डाड व रीना खटीक ने, रावतभाटा में अशोक लढा व हरीश बारेठ ने गठन प्रक्रियां शुरू कर दी है।