केबिनेट मंत्री बिग बॉस उदयलाल आंजणा के गृहक्षेत्र निंबाहेड़ा में आज से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में मोबाइल वितरण की हुई शुरुआत
,इस योजना के अंतर्गत आज निंबाहेड़ा नगर में आदर्श कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में बने वितरण केन्द्र पर केबिनेट मंत्री बिग बॉस उदयलाल आंजणा के विशेष प्रतिनिधि जिला फुटबॉल संघ जिला अध्यक्ष पूरण आंजणा ने आज प्रथम वितरण के दिन व्यवस्थाओं की मॉक ड्रिल के साथ 20 महिला लाभार्थियों को मोबाइल देकर योजना की शुरुआत करवाई गई,,,,,इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी,नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा,उपाध्यक्ष शिबी खान,पार्षद मनोज परख,पार्षद रविप्रकाश सोनी,doit के स्थानीय इंचार्ज विष्णु बैरागी,मोबाइल प्रोवाइडर नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने इस मोबाइल वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर वितरण क्रियान्वयन हेतु हॉल में बनाए गए 6 जोन काउंटर के संबंध में जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन से लगाकर मोबाइल वितरण का कार्य होने तक की कार्यवाही को मॉक ड्रिल के तहत परखा गया।