किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देवें :- रमेश सिरवी पुनाडियां
मृत गाय के बछड़े का सिर मिलने के मामले का आज पुलिस विभाग द्वारा खुलासा
उपखण्ड निम्बाहेड़ा में गत रात्रि मृत गाय के बछड़े का सिर मिलने के मामले का आज पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये खुलासा कर दिया गया। 11.08.2023 को रात्रि में होटल रॉयल पारस के नजदीक नाली में मृत पशु के बछड़े का सिर मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, अति. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ बूगलाल, पुलिस उपाधीक्षक निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद, कोतवाली थानाधिकारी राम सुमेर मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस जाब्ते की मदद से मौके पर इकट्ठा भीड़ को हटाकर मृत पशु के सिर को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया एवं दिनांक 12.08.2023 को प्रातः जिला स्तरीय 3 पशु चिकित्सकों के विशेषज्ञों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया । साथ ही उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से शांति बनाये रखने की अपील की। पुलिस विभाग द्वारा भी मामले में त्वरित कार्यवाही की जाकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोपनीय जांच की गयी। पुलिस विभाग द्वारा जांच में पाया गया कि जे.के. तिराहा निवासी किसी व्यक्ति की गाय के 25 दिन के बछड़े की मृत्यू होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा मृत बछड़े को होटल रॉयल पारस के पास खाली भूखण्ड पर झाड़ियों में फेंक दिया गया। उक्त मृत पशु को आवारा कुत्तों द्वारा नोचकर सिर धड़ से अलग कर पास ही नाली में छोड़ दिया गया। उक्त बात सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से भी सही पायी गयी।
अतः उक्त घटनाक्रम में प्रशासन की सजगता व पुलिस विभाग की त्वरित कार्यवाही के द्वारा मामले का जल्द खुलासा किया गया। उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया द्वारा आमजन से पुनः अपील की जाती है कि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये ऐसे मामलों में संयम रखते हुये अविलम्ब प्रशासन को सूचित करें एवं उपखण्ड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देवें।