सहकारिता मंत्री आंजना को लोहार समाज जनों ने लोहार समाज विकास बोर्ड के गठन को लेकर ज्ञापन सौंपा।
निम्बाहेड़ा 10
सकल मालवीय लोहार समाज सोसाइटी निम्बाहेड़ा के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार कों राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाक़ात कर लोहार समाज के बोर्ड गठन कों लेकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया की समाज, कुमावत, तेली, हाथकरघा एवं अन्य समाजो के अपने अपने सामाजिक बोर्ड बने हुए हैं जो कि सीधे सरकारी सामाजिक सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। लोहार समाज के बोर्ड का गठन कर दिया जाता है तौ समाज कों राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा साथ ही समाज के उथान हेतु विशेष कार्य योजना बनाई जा सकेगी।
इस अवसर पर बाबुलाल लोहार,ललीत लोहार, हेमंत लोहार, बिट्टू लोहार, अभिषेक लोहार,विजय लोहार, कृष्णप्रकाश लोहार, मुकेश लोहार, बंशीलाल लोहार,महेश लोहार, बंशीलाल लोहार,दिपक लोहार, सुरेश लोहार,मनोज लोहार, रमेशचंद्र लोहार,मनिष लोहार, संरक्षक रामचन्द्र लोहार,शमभुलाल लोहार व तहसील अध्यक्ष निर्मल कुमार लोहार इत्यादि मौजूद थे।