संपर्क सूत्र
न्याज ए हुसैन का आयोजन
उदयपुर । शहीदाने कर्बला हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जां निसारों की शहादत की याद में अमर नगर, मल्लातलाई में हुसैनी कमेटी ग्रुप की जानिब से न्याज ए हुसैन का एहतमाम किया गया।
कमेटी की महिला सदस्य अफरोज खान ने बताया कि उदयपुर जिले में एकमात्र हुसैन कमेटी ग्रुप जिसमें सभी महिलाएं मिलजुलकर एक जैसी वेषभूषा में इमाम हुसैन की याद में आम न्याज का एहतमाम करती है और सामूहिक रूप से शहर भर के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे इस न्याज में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर न्याज ए हुसैन से सराबोर होते हैं।
इस मौके पर हुसैन कमेटी ग्रुप की सायरा बानो, सुल्ताना बानो, पिंकी, शबनम ,रोशन, गुड्डी, शकीला, शमीम, नफीसा, जेबुन, परवीन, मुन्नी, फातिमा, सोफिया, अफरोज, संजीदा, चमन आदि उपस्थित थी।