मैं बहुत दुखी हूं, भारत जाना चाहती हूं… पाकिस्तान गई अंजू के अचानक क्यों बदले सुर? जानें सब कुछ
भारत से वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू ने कहा है कि वह वापस लौटना चाहती है। उसने कहा है कि उसने जो सोचा था, सबकुछ वैसा नहीं हुआ। उसने यहां जो किया उसके कारण परिवार को जलील होना पड़ा है। इसके कारण वह बेहद दुखी हूं। मुझे अपने बच्चों की याद आती है।
इस्लामाबाद: भारत से वीजा लेकर पाकिस्तान जाने वाली अंजू एक बार फिर वापस लौटना चाहती है। भारत की अंजू खैबर पख्तूनख्वा के अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए गई थी। शुरुआत में वह कह रही थी कि वह यहां सिर्फ घूमने के लिए आई है। लेकिन बाद में ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनसे यह साफ हो गया कि उसने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। इसके अलावा अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। लेकिन अब अंजू ने कहा है कि वह दुखी है।
BBC पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने कहा, ‘यहां (पाकिस्तान) सारी चीजें पॉजिटिव हैं। मैं यहां किसी और प्लानिंग से आई थी। लेकिन मैंने जो सोचा था, उसकी जगह कुछ और हो गया। कुछ न कुछ हमसे भी मिस्टेक हो गई। क्योंकि यहां जो कुछ हुआ है उसकी वजह से वहां (भारत में) मेरी फैमिली को बहुत जलील किया गया है। यह सब मेरी वजह से हुआ है, जिसके कारण में बेहद दुखी हूं। और दूसरी बात कि बच्चों के मन में भी क्या इमेज बनी होगी मेरे लिए।’
BBC पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने कहा, ‘यहां (पाकिस्तान) सारी चीजें पॉजिटिव हैं। मैं यहां किसी और प्लानिंग से आई थी। लेकिन मैंने जो सोचा था, उसकी जगह कुछ और हो गया। कुछ न कुछ हमसे भी मिस्टेक हो गई। क्योंकि यहां जो कुछ हुआ है उसकी वजह से वहां (भारत में) मेरी फैमिली को बहुत जलील किया गया है। यह सब मेरी वजह से हुआ है, जिसके कारण में बेहद दुखी हूं। और दूसरी बात कि बच्चों के मन में भी क्या इमेज बनी होगी मेरे लिए।’
‘मैं भारत जाना चाहती हूं’
अंजू ने आगे कहा, ‘मैं कैसे भी करके चाहती हूं कि मैं भारत जाऊं और मैं वहां जा सकती हूं। मैं हर चीज का सामना करना चाहती हूं। मैं वहां की मीडिया को भी जवाब देना चाहती हूं। मेरे पास उनके सभी सवालों के जवाब हैं। मैं उन्हें बताउंगी कि मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। मुझे बहुत अच्छे से रखा गया। यह सबकुछ मेरा अपना फैसला था। बस मैं मीडिया के प्रेशर से जल्दी वापस नहीं जा पाई हूं। मैं जाना चाहती हूं और एक बार बच्चों से मिलना चाहती हूं। क्योंकि मैं उन्हें दिन रात याद कर रही हूं।’