संपर्क सूत्र
अस्पताल में ड्यूटी कर रही माॅ को बेटी देने अंदर गया पिछे से मोटरसाइकिल गायब।
निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही मां को उसकी बेटी को देने आए उसके पति की कुछ ही मिनिट में मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति अस्पताल की निःशुल्क पार्किंग स्थल से ले उड़ने में कामयाब हो गया,,,,नगर के डाक बंगला रोड निवासी अनिल माली अपनी हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल नंबर RJ 09 BA 9439 को कल बुधवार को दोपहर 12:55 पर निःशुल्क पार्किंग स्थल में खड़ा करके अपनी बेटी को उसकी मां को देने गया ही था और कुछ ही मिनिट में पुनः बाहर आया तो पार्किंग स्थल से मोटरसाइकिल को मौके से गायब पाकर उसे ऐसा लगा उसके पैरो के नीचे से जमीन निकल गई हो जैसे की,,,,,बाइक के गायब होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।