प्रेजेंट बाय ड्रीमर डांस क्लासेज के ऑडिशन राउंड हुआ सम्पन्न
नगर पालिका निम्बाहेड़ा और वंडर सीमेंट के सहयोग से आयोजित ड्रीम ऑफ डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता (प्रेजेंट बाय ड्रीमर डांस क्लासेज) के ऑडिशन राउंड हुआ सम्पन्न
हेल्प सोसायटी की अध्यक्षा एवम् पालिका की वरिष्ठ पार्षद श्रीमति एकता सोनी द्वारा बतौर निर्णायक बनकर कार्यक्रम में शिरकत की साथ ही श्री विजेंद्र सिंह चौहान और श्री अविनाश छत्रपति द्वारा ऑडिशन लिया गया ,,, कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ कपासन छोटीसादड़ी गंगरार निम्बाहेड़ा और निम्बाहेड़ा के कई स्कूलों द्वारा लोकल प्रतिभागियो ने भी भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
130 से अधिक प्रतिभागियों 💃🕺 ने दिखाया अपना टैलेंट और सभी का उत्साह देखने को बनता था
📍Location
13/08/2023 को गाला राउंड (सेमी फाइनल) Time 12 बजे दोपहर में
वंडर ऑडिटोरियम निम्बाहेडा में रखा जाएगा
20/08/2023 को फाइनल राउंड Time 2 बजे से दोपहर में वंडर ऑडिटोरियम निम्बाहेडा में रखा जाएगा ।
दोनो दिन आयोजित होने वाले प्रोग्राम में फ्री passes 🎟 द्वारा ही एंट्री मिल सकेगी.
ड्रीमर डांस क्लासेज एंड टीम निम्बाहेडा ।