पौधारोपण कर मनाया डॉ.कलाम सोसायटी के मुख्य संरक्षक एव समाजसेवी डॉ.जे.एम जैन का जन्मदिन
🌹 जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी डॉ.जैन का किया अभिनंदन 🌹
निंबाहेड़ा/अशरफ मेव
डॉ.कलाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक एव समाजसेवी डॉ.जे.एम जैन का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया। डॉ.कलाम सोसायटी के संस्थापक अशरफ मेव ने बताया कि जन्मदिन के मौके पर श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बिलपत्र का पोधा लगाया गया साथ ही इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक एव समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार डॉ.जे.एम जैन का पुष्प माला पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व मुंह मीठा करवाकर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी गई।
इस मौके पर सोसायटी के प्रवक्ता शकील अहमद,श्याम सुंदर अग्रवाल, दशरथ टांक,समाजसेवी कुलदीप नाहर,पंडीत नर्मदा शंकर आमेटा,मंदिर समिति प्रवक्ता मनोहर माली, कन्हैयालाल कुमावत,विजय लोहार, राजू गोड, मंगल जाट अनील कुमावत रविन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।