पाली संभाग की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण
संभागवासियों को दी बधाई,उच्च सेवा प्रदायगी की रहेगी प्राथमिकता
पाली संभाग की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने मंगलवार 8 अगस्त को नगर विकास न्यास के अस्थाई भवन में संचालित होने वाले संभागीय आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया । जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बुके देकर स्वागत किया ।
नवनियुक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सर्वप्रथम पाली संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के निवासियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता विभिन्न फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा आमजन को लाभान्वित करने की रहेगी ।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि पाली के संभाग बनने से सेवा की प्रदायगी उच्च स्तर की बनेगी साथ ही आमजन को सहज व सुगमता से स्वयं की बात पहुंचाने एवं उनके त्वरित समाधान में सुविधा रहेगी ।
नवनियुक्त संभागीय आयुक्त ने पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह , जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा , जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, नायब तहसीलदार श्री स्नेहदीप मौजूद रहे ।