संपर्क सूत्र
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के समान वेतन सातवें वेतन आयोग में रही विसंगतियों को लेकर सौपा ज्ञापन
राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ जिला – पाली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम माननीय जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता जी को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को केन्द्र सरकार के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के समान वेतन सातवें वेतन आयोग में रही विसंगतियों को ( 1. DACP, 2 . NPA, 3 .GRED – PAY) दूर करने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें डॉ.बजरंग लाल शर्मा जिला अध्यक्ष पाली डॉ. कृष्णकुमार भारद्वाज डॉ,. शिवकुमार शर्मा डॉ. दुर्जन सिंह डॉ. जयराज सिंह डॉ. हरिकृष्ण वैष्णव उपस्थित रहे।।