सहकारिता मंत्री आंजना मुख्य अतिथि एवं रमेश सीरवी पुनाडिया विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी के आतिथ्य में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का हुआ आगाज
मंत्री आंजना ने ध्वज चढ़ाकर ओलम्पिक खेलों का किया शुभारंभ
खेलो के आधारभुत ढाचे को मजबूत करने और खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहे- मंत्री आंजना
निम्बाहेड़ा । राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को नगर के स्थानीय डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर में ध्वज चढ़ाकर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा द्वारा की गई। इसी क्रम में कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, पूर्व प्रधान गोपाललाल आजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पुलिस उपअधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, सदर थाना अधिकारी विरेन्द्र सिंह धाकड़ एवं डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ईशाक मोहम्मद थे। उपखण्ड अधिकारी सीरवी द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री आंजना एवं अतिथियों को मेवाड़ी साफा एवं पुष्प गुच्छ भैट कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। उपखण्ड अधिकारी सीरवी ने अपने स्वागत उद्बोधन के साथ मतदाता जागरूकता की उपस्थित गणमान्यजनों को शपथ दिलाई। प्रारम्भ में मंत्री अंाजना ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना ने अपने उदबोधन में बताया की राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देषानुसार खेलो के आधारभुत ढाचे को मजबुत और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य में गांव गांव ढाणी में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उदेष्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक आयोजित करवाया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिकआयोजित करवाने का लक्ष्य यही है की छोटे से छोटे एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रो के खिलाडियो को अवसर देकर उनकी छुपी हुई प्रतिभाए निकलकर एक ऐसे मंच पर पहुॅचे जहाॅ उन्हें अपनी प्रतियोगिता के माध्यम अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। खेलों के माध्यम से युवाओं मे खेल भावना, स्वावलम्बन तथा समूह भावना के साथ साथ शारीरिक विकास पर भी बल दिया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में खेलों के मुख्य निर्णायक राजेश ओझा, तेजपाल जणवा अगुवाई में मुख्य अतिथि मंत्री आंजना ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण के साथ साथ खिलोडियो को शपथ दिलाकर विधिवत ओलम्पिक खेल की उद्घाटन की घोषणा की। इन खेलों के नोडल प्रभारी श्रीमती नसीम रंगरेज, प्रधानाचार्य रा.बा.उ. मा. वि. निम्बाहेडा ने बताया की इन खेलो में शहरी क्षेत्र के कई विद्यालयों के सैकड़ो खिलाड़ियो में पंजीयन करा खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर उपखण्ड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य रस्साकशी के खेल के साथ ही विधिवत खेल प्रतियोगिता शुभारम्भ हुआ। आभार व्यक्त अरविन्द कुमार मुन्दड़ा प्रधानाचार्य राउमावि जावदा द्वितीय नेें किया तथा संचालन अनिलकुमार सोमाणी एवं शमा खान ने किया। उद्घाटन समारोह पश्चात बास्केट बाल एवं टेनिस बाल क्रिकेट मैच आयोजित किया।
इस अवसर पर विभिन्न आयोजन समितियों द्वारा ओलम्पिक खेलों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम फोजिया खान के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल निम्बाहेड़ा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पार्षद जावेद खान, राजेश सांड, नितेश लोठ, ओम बाहेती, शमशु कमर, भानुप्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी, अधिशाषी अधिकारी सौरभ जिन्दल, विकास अधिकारी सविता राठौड़, ढ़ोरिया सरपंच रामेश्वरलाल धाकड़, दिगवेन्द्र प्रताप सिंह, विशाल वर्मा, अरविन्द अहिर, सुनिल धाकड़ बेनीपुरिया, लोकेश धाकड़, विकास धाकड़, संजय उपाध्याय, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, पुष्कर मेनारिया, जगदीश समदानि, खुर्शीद अली, सोहनलाल मेघवाल, सीमा अग्रवाल, भैरूलाल भील, राधेश्याम तेली, विनोद व्यास, मसूर अली बोहरा, विनोद खीची, प्रेमप्रकाश सालवी, कुलदीप सिंह, सुनिल जाट, विश्राम मीणा, भुदीप भटनागर, सुर्यकांन्ता चैधरी, शेलेन्द्र पुरोहित, सोहनलाल, अनिल कोठारी महिपाल सिंह, सुनिल डूंगरवाल, गोपाललाल मुन्दड़ा, गोपाललाल मुन्दड़ा, जितेन्द्र सोनी, नेहा अग्रवाल, विमला विजय राजनीया, ज्योति प्रदीप मेघवाल, प्रिया सिंशोदिया, पंकज गुप्ता, सुरेशचंद्र कुमावत, हरिश तानान, अनिल झंवर, नंदकिशोर तोतला, बंशीलाल धाकड़, धनराज धाकड़, गणपत नायक, घनश्याम जोशी, योगेश मुन्दड़ा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, युवा खेलप्रेमी, छात्र छात्राए, अभिभावक गण, मीडियाकर्मी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।