महिला दिवस से पूर्व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
निम्बाहेड़ा(अभिमन्यु) ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन सेल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रश्मि बाला के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा एवं संभाग अध्यक्ष शिल्पा जैन के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रठाजना गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
_कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केली सरपंच ममता टेलर, एवं केली चौकी इंचार्ज एएसआई विश्वजीत परिहार , विशिष्ट अतिथि के तौर पर संगठन के संतोष शर्मा , रेखा रानी तिवारी,शिल्पा जैन,काउंसलर सनी सिंघवी, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राम रावत,जिला अध्यक्ष दौलत सिंह शक्तावत , बड़ी सादड़ी तहसील अध्यक्ष विनोद सोनी आदि मंचासीन रहे।
संगठन की तहसील अध्यक्ष लीला सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया उसके पश्चात स्कूल प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात संगठन द्वारा किए गए कार्यक्रमों का विवरण भगवती शर्मा द्वारा दिया गया।
_काउंसलर सनी सिंघवी ने बच्चों को करियर के बारे में, एवं शिल्पा जैन ने सोशल मीडिया के बारे में समझाया ।
_निंबाहेड़ा हनुमान मंदिर परिसर में दीपक शारदा, अमन एवं मनोहर माली द्वारा निशुल्क चलाई जा रही शस्त्र प्रशिक्षण कक्षा की बालिकाओं ने शस्त्र प्रदर्शन किया एवं गांव में भी ऐसी शिक्षा देकर बच्चियों को तैयार करने के लिए प्रेरित किया इसी से प्रेरित होकर संगठन की सदस्य भगवती शर्मा ने भी शस्त्र प्रदर्शन किया ।
_आए हुए अतिथियों एवं स्कूल प्रशासन ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं विश्वास दिलाया कि रठाजना गांव में भी इस तरीके के कक्षाओं का आयोजन करेंगे। इसके पश्चात स्कूल की एवं गांव की कुछ मातृ शक्तियों जिसमें ममता टेलर ,पूजा सुथार ,मनीषा कुंवर शक्तावत ,पुष्पा गायरी ,अक्षिता शक्तावत, जिया सेन आदि को संगठन की तरफ से शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
संगठन की सदस्य स्पा हर्बल ब्यूटी पार्लर की संचालिका जानवी सेन ने गरीब बच्चियों के लिए निशुल्क पार्लर कोर्स सीखाने की भी घोषणा की।
_स्कूल की कुछ होनहार बालिकाओं को सरपंच जी द्वारा साइकिल वितरण भी किया गया।
मंच संचालन संगठन के दिव्या सिंघवी ने किया एवं धन्यवाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने दिया।
_उपरोक्त कार्यक्रम में संगठन के विजिया जोशी, भगवती शर्मा,वर्षा चपलोत, अंजू बाबेल, चेतना माली , लक्ष्मी कोठारी,सीमा जैन, सरिता राणा, जाह्नवी सेन ,हेमलता लड्ढा, दीपक जैन, सतीश लड्ढा, विनोद सोनी ,स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे।