शैक्षणिक संस्थानों के विकास में वंडर सीमेंट निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका – नितिन जैन
वंडर सीमेंट लि. द्वारा NCC, नवानिया को विकास हेतु सहयोग
निंबाहेड़ा( संतोष जैन- राजस्थान किरण) वंडर सीमेंट लिमिटेड़, निम्बाहेड़ा द्वारा नींव इनिशिएटिव के तहत आज 6 मार्च को यूनिट हेड नितिन जैन ने NCC, नवानिया के कमांडिग ऑफिसर, कर्नल प्रकाश कुमार एन को प्रशिक्षण सुविधाओं को बेहतर करने हेतु राशि दस लाख रु का सहयोग* प्रदान किया।
इस अवसर पर *नितिन जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग किया जाता रहा है , इसी क्रम में आज NCC 2 Raj R&V Regt, नवानिया, को घुड़सवारों के प्रशिक्षण मैदान में निर्माणाधीन सुविधाओं के लिए सहयोग प्रदान किया गया है। इस सहयोग से पुरे क्षेत्र के तीन हज़ार से अधिक NCC कैडेट्स को लाभ* मिलेगा।
इस सहयोग के लिये कर्नल प्रकाश ने वंडर सीमेंट का आभार व्यक्त किया और बताया की घुड़सवारों के प्रशिक्षण हेतु किये गये सहयोग से कैडेट्स बेहतर घुड़सवारी – बेहतर तकनीक के साथ कर सकेंगे एवं उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे हंटर-जंपर्स, हॉर्स ड्राइविंग इवेंट, वॉल्टिंग, पोलो, बैरल रेसिंग व राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों की तैयारी की शुरुआत हो सकेगी। इस अवसर पर पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश बाबू एम एम सहित सम्बंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।