धार्मिक सामाजिक आयोजन पर विशेष बैठक सम्पन्न
निंबाहेड़ा। क्षेत्र में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के संदर्भ में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों,संगठन प्रतिनिधियों,मीडिया कार्मिकों की उपस्थिति में आज सीएलजी बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई,बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक साधनों को कम आवाज में बजाने,नाबालिग बच्चों के वाहन संचालन पर नियंत्रण रखने, जुलूसों के आयोजन हेतु प्रार्थना पत्र पेश करना और उनके मार्गो का चयन , वाहन संचालन में हेलमेट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग,काली फिल्म चढ़ी हुई कारे और बिना नंबर लिखे वाहनों पर कार्यवाही सहित इत्यादि विषय पर निर्णय लिए गए,कोतवाली सीआई रामसुमेर सिंह ने बताया कि आमजन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए आ सूचना अधिकारी के रूप में पुलिस के सिविल ड्रेस में जवान ज्ञानप्रकाश और शीशपाल को नियुक्त किया गया है,इसके अलावा भी सीधे पुलिस अधिकारी या थाने से सीधे संपर्क कर सकते है, इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट विकास पंचोली,पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव सहित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि,मीडियाकर्मी उपस्थित थे।