मैं तो महाकाल की दीवानी हूं शहनाज अख्तर चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव पर अंतिम दिन ढाबेश्वर महादेव प्रांगण दशहरा ग्राउंड निंबाहेड़ा में उमडा भक्तगण का जन सेलाव
निंबाहेड़ा(अभिमन्यु 7878729517)। स्थानीय नगर निंबाहेड़ा में ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला निंबाहेड़ा (श्री महाकाल भस्म रमैया ग्रुप) के तत्वाधान में एवं स्व.श्री प्रभु लाल स्वर्गीय श्रीमती कस्तूरी बाई एवं स्वर्गीय श्री देवकरण कुमावत की स्मृति में चार दिवसीय महाशिवरात्रि भक्ति संध्या एवं कवि सम्मेलन का धार्मिक भक्तिभाव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें 26 फरवरी को सुप्रसिद्ध गायिका अलका शर्मा झालावाड़ द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई 27 फरवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें गोविंद राठी (हास्य रस) सुजातपुर, गौरी मिश्रा (श्रृंगार रस्म) नैनीताल, दिनेश देसी घी (हास्य रस) शाजापुर, अर्जुन अरहद (हास्य रस) कोटा, गोपाल (हास्य रस) नीमच, चेतन चर्चित (हास्य रस) दिल्ली एवं प्रद्युमन शर्मा (वीर रस कवि) वीर रस द्वारा भव्य कवितामय हास्य एक से एक प्रस्तुति दी गई । 28 फरवरी को सांवलिया सेठ का दीवाना जनता का लाडला युवा झुंझारू धार्मिक आमजन के दिलों में समाया जाने वाला सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा डोराई द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी गई। जिसमें युवाओं ने गोकुल शर्मा के एक से एक भजन पर डांस नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान गोकुल शर्मा ने भोलेनाथ, सांवरिया सेठ, जी नरसी भगत मायरा, रामबणिया वकील मुकदमा जीत गया रे सहित कई एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा अंतिम दिन 1मार्च को सुप्रसिद्ध महाकाल एवं मां काली माता की दीवानी मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिला निवासी ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर
द्वारा एक से बढ़कर एक भोलेनाथ के भजनों पर निंबाहेड़ा क्षेत्र की जनता का शमा बांध रखा शहनाज अख्तर द्वारा कालों के काल महाकाल, मेरे भोले बाबा के एक से बढ़कर एक भक्तिभाव भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। शहनाज अख्तर के भजन धार्मिक दृष्टि में अति उत्तम एवं आवश्यक तथा महत्वपूर्ण एवं आम हिंदू धर्म के दिलों में समय जाने वाले भजन के कारण आम जनता ने उन्हें खूब प्यार और विश्वास दिया तथा शहनाज अख्तर ने आम जनता की फरमाइश के आधार पर भव्य प्रस्तुति गई। इस दौरान आयोजक करवाने वाला महादेव करने वाला सांवरिया सेठ के अनुयायी भक्त आयोजक श्री सांवरिया सेठ गेस्ट हाउस, लड्डू गोपाल भोजनालय साकरिया चौराहा एवं कुमावत परिवार के प्रयास एवं मेहनत से ढाबेश्वर महादेव प्रांगण एवं राष्ट्रीय दशहरा मेला ग्राऊंड निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ में कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया साथ ही महाकाल भस्म रवैया टीम द्वारा सभी भजनों पर नृत्य प्रस्तुति की गई। संपूर्ण कार्यक्रम मैं साउंड सिस्टम मां हिंगलाज साउंड उदयपुर की खूब तारीफ की गई बेहतर एवं अति उत्तम साउंड की गुंज से पूरा ग्राउंड गूंज उठा।