संपर्क सूत्र

डबल इंजन सरकार ने बजट में समृद्ध और मजबूत रजस्थान की रखी आधारशिला – सीपी:- सीपी जोशी

राजस्थान सरकार न बजट आमजन की सुखसुविधा और मजबूती को ध्यान में रखकर तैयार किया- सीपी जोषी

सर्व सुखाय और सर्व हिताय बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार – सीपी जोशी

जयपुर/चित्तौड़गढ (अभिमन्यु)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज विधानसभा पहुंचकर वित्त मंत्री दिया कुमारी का बजट भाषण सुना। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में राजस्थान का बजट समृद्ध और मजबूत राजस्थान की आधारशीला रखने वाला है, जिसमें आमजन की सुख-सुविधा और मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है। बजट में दी गई सौगातों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
सीपी जोशी ने कहा कि बजट में किसान, युवा, महिला, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सड़क, मैट्रो रेल से लेकर ग्रामीण विकास तक हर क्षेत्र में जनता को महत्वपूर्ण सौगातें मिली है।
सीपी जोशी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9000 रूपये करने, गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस देने, कृषि विकास योजना के तहत 150 करोड़ रूपये से नई कृषि तकनीकों पर काम करने, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में राज्य की तरफ से 50 करोड़ का प्रावधान करने, अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज देने जैसी घोषणाओं से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में अगले वित्त वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाने की घोषणा से युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाने और 750 से ज्यादा स्टार्ट अप को फंडिंग उपलब्ध करवाने, 150 करोड़ से कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना, युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा उद्यमी योजना की शुरूआत करने, युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने, 500 करोड़ रूपये के विवेकानंद रोजगार सहायता केन्द्र की घोषणा से भी युवाओं को लाभ मिलेगा।
सीपी जोशी ने कहा कि बजट में प्रदेश के नए जिलों को एक हजार करोड़ का फंड देने, बालोतरा, जैसलमेंर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड़ बनाने, 3500 करोड़ का मां फंड बनाने की घोषणा, 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़ने, सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे लगाने, दादूदयाल घुमंतु सशक्तिकरण योजना शुरू कर घुमंतु परिवारों 25 हजार आवासीय पट्टे देने, शहरी निकायों में 500 पिंक टॉयलेट बनाने, राजस्थान में नागरिक सुरक्षा कानून लाने, पुलिस को 1000 गश्ती वाहन देने व 1500 नए पद सृजित करने, राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने, आंगनवाड़ी में सप्ताह में 5 दिन दूध देने, 10 लाख नए परिवारों को को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने, मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने, गर्मियों में पेयजल संकट से बचाव के लिए अगले वर्ष 1000 ट्यूबवैल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा, निशुक्ल सोलर प्लांट लगाते हुए प्रतिमाह निशुल्क बिजली की घोषणा 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट करने, स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंटआबू, भीलवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, मंडावा, किशनगढ़, भिवाड़ी, पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण घोषणाओं से एक विकसित, सुरक्षित और मजबूत प्रदेश का निर्माण होगा।

इसी तरह चित्तौड़गढ़ में अरनोद-गौतमेष्वर-सालमगढ़-बड़ी घण्टाली-पीपलखूंट-दानपुर -माहीडेम सड़क एमडीआर 290 17 किमी. (प्रतापगढ़,घाटोल)-प्रतापगढ़ राशि 20 करोड़ रुपये,

अनगढ़ बावजी से सोहनखेड़ा तक सड़क (3.5 किमी.) (कपासन) -चित्तौड़गढ़ राशि 1 करोड़ 50 लाख रुपये

पालछा से उदपुरा बरसिंग का गुढ़ा गढवाड़ा धराणा घटियावली केलझर महादेव- नेतावल गढपाछली तक सड़क (30 किमी.) -चित्तौड़गढ़ राशि 40 करोड़ रुपये

जयसिंहपुरा (काटून्दा-रावतभाटा रोड़) में बामनहेडा-चेंची बाईपास होते हुए सेमलिया-धामंचा-एमपी तक सड़क (10 किमी.) (बेगूं)-चित्तौड़गढ़ 28 करोड़ रुपये

आकोला से फलासिया तक सड़क (17 किमी.)-चितौड़गढ़ 22 करोड़ रुपये बड़ीसादड़ी क्षेत्र में मिसिंग लिंक सड़कों का कार्य- चित्तौड़गढ़ 17 करोड़ रुपये

छोटीसादड़ी से गणेशपुरा रोड़ वाया कण्डेला मार्ग (3 किमी.) (निम्बाहेड़ा)-प्रतापगढ़ 2 करोड़ 36 लाख रुपये

एमडीआर-36, भारोड़ी से पलानाकलां वाया छोटी खेड़ी मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क (8 किमी.) (मावली)-उदयपुर राशि 16 करोड़ रुपये

भीण्डर से पाणुन्द फिला, भमरासिया से कुराबड तक सड़क का पुनर्निर्माण व चौड़ाईकरण (35 किमी.) (वल्लभनगर)-उदयपुर 70 करोड़ रुपये

घटियावली से खोर सड़क (3 किमी.) के मध्य गंभीरी नदी पर पुलिया निर्माण-चित्तौड़गढ़ 27 करोड़ रुपये

बोहेडा एवं निकुम्भ में बाईपास सड़क (6.50 किमी.) (बड़ीसादड़ी)-चित्तौड़गढ़ 6 करोड़ 75 लाख रुपये

गंगरार बाईपास व बेगूं बाईपास निर्माण (18 किमी.)(बेगूं) -चित्तौड़गढ़ 51 करोड़ 5 लाख रुपये

निम्बाहेडा-चित्तौड़गढ़ में स्टोन पार्क, सोनियाणा-चित्तौड़गढ़ में सिरेमिक पार्क की स्थापना की जायेगी।

राज्य के आदिवासी बाहुल्य जिलों में स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक तथा इकॉ टृयिरिज्म साईट त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़धाम, बेणेश्वरधाम, सीतामाता अभ्यारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुण्डिया आदि को सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ रुपये व्यय ट्राईबल ट्युरिज्म सर्किट विकसित किया जायेगा।

हमीरगढ़-भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, सहित 29 हवाई पट्टियों की मरम्मत, रखरखाव एवं उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाया जायेगा। (105 करोड़ रुपये)

प्रतापगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेषन (एफटीओ)

नवीन महाविद्यालय-कानोड़-उदयपुर

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सोनियाणा (भदेसर)-चित्तौड़गढ

उप स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन- केलझर (बस्सी)-चित्तौड़गढ़,

जिला चिकित्सालय-निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-राशमी-चित्तौड़गढ़ के बेड क्षमता में वृद्धि

भवन निर्माण कार्य-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-राशमी-चित्तौड़गढ़,

राज्य में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्राण के लिए समस्त जिलों में चरणबद्ध रूप से खाद्य प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेंगी। आगामी वर्ष चित्तौड़गढ़ में खाद्य प्रयोगशालाएं स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

चित्तौड़गढ़ में विद्यालय स्तरीय सावित्रा बाई फुले छात्रावास (5 करोड़ रुपये)

अम्बेडकर छात्रावास बानसी व बेगूं-चित्तौड़गढ़,

सावित्रा बाई फुले छात्रावास बेगूं-चित्तौड़गढ

विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम)-प्रतापगढ़,

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग- राशमी-चित्तौड़गढ़ में सहायक अभियंता कार्यालय
राणा प्रताप सागर बांध-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन लिंक के कार्य हाथ में लिये जायेंगे तथा इनको आगे बढ़ाते हुए बीसलपुर बांध से बाणगंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोड़े जाने सम्बन्धी कार्य की डीपीआर-जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, डीग, अलवर 6 हजार 100 करोड़ रुपये (अनुमानित)

एनिकट निर्माण/मरम्मत कार्य- चौरायता-प्रतापगढ़,

तालाब मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य- डोराई तालाब (बड़ीसादड़ी)-चित्तौड़गढ़;

नहरों की मरम्मत खरताना बांध (मावली)-उदयपुर

Wcnews7.in Abhimanyu

Working continuously in the media sector for the last 15 years, by regularly covering the news of various departments of local and regional, national and international government and non-governmental social organizations, creating a separate identity in the media sector, creating a separate identity for my mother in print media and online media. I am playing a role in which special attention is given to criminal news, crime news, as well as news related to human rights and justice against injustice, have done and are doing all ditel Jion us 78787-29517 Thanks again for Abhimanyu Chief In Editor And Editor Rajlaxmi Bathra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button