श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर के जीर्णोद्धार प्रसंग पर विविध धार्मिक कार्यक्रम एवं महाप्रसादी सम्पन्न
*
निम्बाहेड़ा(विनोद नागौरी)।निम्बाहेड़ा-बड़ौली माधोसिंह मार्ग पर वसुंधरा विहार के समीप श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप स्थित श्री भैरव देव मंदिर (निमड़िया भैरूजी) के जीर्णोद्धार प्रसंग पर माघ सुदी अष्टमी (गुप्त नवरात्रि) को मंगल कीर्तन, हवन एवं प्रसादी का आयोजन किया।
निम्बाहेड़ा नगर एवं क्षेत्र के भैरव भक्तों के सहयोग से आयोजित मंदिर जीर्णोद्धार प्रसंग पर जे.के. सीमेंट के द्वारा स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित समिति सदस्यों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, जे.के.सीमेंट निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, जे.के. सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी, डिप्टी जनरल मैनेजर प्रमोद तिवारी, सिक्युरिटी हेड धनन्जय कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक आईआर हेड भुवनेश सिंह, सेक्शन हेड सीएसआर राहुल कुमार, सहायक प्रबंधक एलएन शर्मा, सतीश शर्मा, जसवंत वैष्णव, शिवनारायण आदि का उपरना ओढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने गौ शाला में गायों को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की।
श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर के जीर्णोद्धार प्रसंग पर पंडित राजेश भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया गया तथा श्री भैरव देव की महाआरती पंडित दीपक वैष्णव के द्वारा की गई। वही भोपाजी दीपक वैष्णव जावदा व मिठुलाल कुमावत निम्बाहेड़ा हसहित अन्य सदस्यगण कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र के सैंकड़ों भैरव भक्तों ने उपस्थित रहकर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला महिला मण्डल के द्वारा गायों को हरा चारा खिलाकर गो सेवा की गई, वहीं भाजपा महिला मोर्चा एवं अटल नगर महिला मंडल सहित क्षेत्र की महिलाओं ने भजन कीर्तन कर धर्मलाभ लिया।