जल संरक्षण पर स्कूल के विद्यार्थियों को फिल्म दिखाकर जागरूक किया
आने वाली वीडियो के लिए जल संरक्षण करना होगा – तृप्ति कुमावत
निंबाहेड़ा(शम्भुलाल) संरक्षण पर स्कूल के विद्यार्थियों को फिल्म दिखाकर जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधीक्षण अभियंता हंसराम मीणा व अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण वर्मा के निर्देशानुसार शहर के विशाल अकादमी माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण के लिए कार्यक्रम हुआ। जिसमें सामाजिक विकास अधिकारी तनुजा मरेठा ने बताया कि जल हैं तो कल हैं, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही हैं। हम हमेशा से सुनते आएं हैं जल ही जीवन हैं। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती हैं। जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया हैं तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए न कि इसको व्यर्थ में बर्बाद करना चाहिए। मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधे सभी के जीवन में जल का उपयोग होता हैं, जल के बिना जीवन असंभव हैं। पानी के संरक्षण पर बच्चों की भूमिका व नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नई जल प्रदाय योजना से पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटरयुक्त मिलेगा। जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण तथा औद्योगीकरण के कारण प्रतिव्यक्ति के लिए उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार कम हो रही हैं। जहां एक ओर पानी की मांग लगातार बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर प्रदूषण और मिलावट के कारण उपयोग किए जाने वाले जल संसाधनों की गुणवत्ता तेजी से घट रही हैं। अध्यक्षता करते हुए तृप्ति कुमावत ने कहा कि अगर आज हमने जल का संरक्षण नहीं किया तो आने वाली भावी पीढ़ियां स्वच्छ पानी को तरसेगी। उन्होंने जल संरक्षण के छोटे-छोटे उपाय की जानकारी दी। वहीं विद्यालय के 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने जल सरंक्षण पर अपने अनुभव अपनी साथियों से साझा किए। जिसमें विद्यार्थियों ने विद्यालय के पानी पीने के नल व शौचालय के नलों की जानकारी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तनुजा मराठा थी। वहीं अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापिका तृप्ति कुमावत ने की। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत अध्यापिका सीमा शर्मा एवं आभार ज्ञापन अध्यापिका सुशीला माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई तथा सोशल आउटरीच टीम से सपना चौधरी व रवीना शक्तावत ने अपनी सहभागिता निभाई।