मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार
निम्बाहेडा। कोतवाली थाना पुलिस की विशेष टीम ने एक साल पहले 228 किलो अफिम डोडाचुरा जब्ती के मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना नाम व पहचान छुपा कर रह रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थाे के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेंद्र व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर सदर चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने के सेमली निवासी 48 वर्षीय गजराज सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह उर्फ कारू सिंह को डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफतारी में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कुकड़ेश्वर थाने के हैड कानि. मंगलेश यादव का योगदान रहा।