संपर्क सूत्र
नाबार्ड परियोजना बड़ीसादड़ी के किसानों द्वारा डी डी एम डूडी जी एवम प्रोफेसर सोलंकी जी का स्वागत किया
बड़ीसादड़ी। (रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा) नाबार्ड जिला चित्तौरगढ़ के डी डी एम श्री महेंद्र सिंह डुडी का AGM पद पर पदोन्नति होने तथा कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री रतनलाल सोलंकी का प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत होने पर नाबार्ड परियोजना बड़ीसादड़ी के जिला समन्वयक श्री महेश पंवार एवम ग्राम पायरी,खाखरिया खेड़ी,मुंजवा डीकणीयाखेड़ी, मातामग़री ,लालपुरा के किसानों द्वारा माला एवम साफा बांधकर स्वागत किया गया एवम पदोन्नत होने पर बधाई दी !
उक्त कार्यक्रम में पायरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री भेरूसिंह मीणा व लालसिंहमीणा,नानुसिंह मीणा,केशर सिंह,आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे