वंडर सीमेंट लि.एवं शिक्षा विभाग द्वारा उपखण्ड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
शैक्षणिक उत्कृष्टता से होगी देश की नींव मजबूत:- नितिन जैन
वंडर सीमेंट लि. एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में *सी.एस.आर. नींव इनिशिएटिव के तहत आज वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में प्रतिभा सम्मान समारोह वंडर सीमेंट के यूनिट हेड नितिन जैन की अध्यक्षता तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ प्रमोद दशोरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
वंडर सीमेंट एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह जैन ने कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता से होगी देश की नीव मजबूत। इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल प्रोत्साहन अपितु प्रतिभावान छात्रों एवं उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को जिस प्रकार सम्मानित किया जा रहा हैं, प्रेरणा दायक है, सी.एस.आर. नींव के तहत करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से सभी को अवगत कराते हुए बताया की शैक्षणिक उन्नयन के लिये शिक्षा को प्रोत्साहन एवं विद्यालयों का विकास वंडर सीमेंट ने वरीयता से किये हे, जिससे विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में फर्क नजर आ रहा है।
समारोह में *मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री दशोरा ने शिक्षा के क्षेत्र में किये गये बहुमुल्य विकास कार्यों के लिये वंडर सीमेंट लि. का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपके सहयेाग से निम्बाहेड़ा के शैक्षणिक स्तर में उत्तरोतर विकास हो रहा है, जिससे चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम पायदान पर हैं।*
समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय, निम्बाहेड़ा के अधीन संचालित राजकीय विद्यालयों में से सत्र 23-24 की 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं साईकिल तथा श्रेष्ठ परिणाम प्रस्तुत करने वाले 6 राजकीय विद्यालयों को विद्यालय विकास हेतु सहयोग राशि का चैक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा संचालन में विशेष सहयोग देने वाले 15 शिक्षकों सहीत शैक्षणिक उन्नयन कार्यक्रम में *अच्छा प्रदर्शन वाले 32 बालक-बालिकाओं को साईकिल वितरण* कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वंडर सीमेंट के सीएसआर हैमेन्द्र सिंह झाला, सहित शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अरविन्द मुन्दडा, प्रधानाचार्य मॉडल स्कुल अनिल सोमानी, प्रधानाचार्य पाटनी पब्लिक स्कूल गिरीश बाबू एम. एम. सहीत सभी पी.ई.ई.ओ शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, पुरस्कार पाने वाले विद्यालय के प्रतिनिधी, छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावकगण प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारें अतिथियों एवं समस्त का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, निम्बाहेड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोमानी ने किया।