खेल या कार्य क्षेत्र हो” वंडर सीमेंट का प्रत्येक कर्मचारी जीत के लिए है तत्पर – नितिन जैन
वंडर क्रिकेट मेनीया-सीजन 3 काआयोजन !
निंबाहेड़ा। (संतोष जैन@राजस्थान किरण) वंडर सीमेंट लि. आर. के. नगर निम्बाहेड़ा में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट *‘‘वंडर क्रिकेट मेनीया-2024-25, सीजन – 3’’ का आयोजन समारोह नितिन जैन, यूनिट हेड, वंडर सीमेंट लि. एवं श्रीमती अरुणा जैन के मुख्य आतिथ्य एवं कंपनी के रोहित धवन, अमित मेहता एवं राजेंद्र शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में उमंग एवं उत्साह के साथ में पाटनी पब्लिक स्कूल के भव्य खेल मैदान* पर हुआ।
*नितिन जैन ने विजेता टीम की जीत की भावना की प्रशंसा की और कहा कि यह खिलाड़ियों की जीतने की इच्छाशक्ति है जो वंडर सीमेंट के कर्मचारियों को अलग बनाती है। चाहे वह खेल का मैदान हो या कार्यस्थल, वंडर सीमेंट का हर कर्मचारी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है।*
टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 224 खिलाड़ी सहित सभी महिला कार्मिक भी शामिल थे। *वंडर ईगल्स टीम* के स्पोंसर प्रदीप उपाध्याय, मेंटर डॉ. विश्वास जैन एवं कप्तान राहुल चौहान के नेतृत्व में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ट्रॉफी जीती, साथ ही *वंडर रेंजर्स* उपविजेता रही। विजेताओं, उपविजेताओं, सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अंकित काबरा ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, बेस्ट बेट्समेन एवं हाईएस्ट सिक्स का खि़ताब अपने नाम किया। अमृत शर्मा को बेस्ट बॉलर एवं मेन ऑफ़ द मैच तथा सुश्री स्वाति आमेटा को बेस्ट फीमेल प्लेयर का पुरुस्कार दिया गया। *सभी प्रतिभागियों को अतिथियों सहित वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।*
तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट में कम्पनी प्रबंधन द्वारा की गई उत्तम व्यवस्थाओं से टीम समर्थकों, दर्शकों एवं आर. के. नगर वासियों ने टूर्नामेंट का भरपूर आनन्द लिया। टूर्नामेन्ट में खेले गए हर मैच के निष्पक्ष निर्णय के लिये सक्षम निर्णायक कमेटी, स्कोरर, कमेन्टेटर सहित डी.जे. की व्यवस्था से मैदान में दर्शकों के उत्साह देखते ही बन रहा था। *कपिल व्यास ने क्रिकेट मेनीया कार्यक्रम को उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए वंडर सीमेंट प्रबंधन के मार्गदर्शन एवं आयोजन में सहयोगी सभी विभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस ऊर्जापूर्ण खेल आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन गिरीश श्रृंगी द्वारा किया गया।*