मानव कल्याण के साथ साथ सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है आंजना
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बंबोरी में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर लिया धर्म लाभ
निंबाहेड़ा। छोटी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंबोरी रघुनाथपुरा में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यहां दिनांक 01 जनवरी से 07 जनवरी तक आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में सम्मिलित होकर लिया धर्म लाभ।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ग्राम पंचायत बंबोरी रघुनाथपुरा में यहां स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को दोपहर में कथा के सातवें दिन हुए व्याख्यान में दत्तात्रेय कथा सुदामा चरित्र व पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कथा स्थल कर यहां व्यास पीठ पर विराजित कथा वाचक मेवाड़ पीठाधीश्वर परमपूज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी से आशीर्वाद लिया और कथा में उपस्थित कथा सुनने आए श्रद्धालुगण एवं भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता आंजना ने कहा कि भागवत कथाएं हमें मानव कल्याण के साथ साथ सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं,और इसके माध्यम से भगवान के प्रति हमारी भक्ति व आस्था बढ़ती है।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के कथा स्थल पहुंचने पर कथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों और समस्त ग्रामवासियों पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा,क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सुन्दर धाकड़,भेरूलाल पटेल,नंद किशोर डामोर,गणपत चौहान,गोपाल बोहरा, परसराम कांकर,भरत पटेल,कैलाश परमार, शंभुलाल धाकड़,पुष्प कांत आमेटा, पृथ्वीराज जणवा, किशन पटेल, बग़दीराम चौहान, ईश्वर लाल जणवा एवं घनश्याम आमेटा इत्यादि ने पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना का माल्यार्पण कर ऊपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के
समापन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन,जनप्रतिनिधिगण,कथा सुनने आए श्रद्धालुगण एवं भक्तजन उपस्थित थे।