घाणावार तेली समाज द्वारा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी साहू का सम्मान
निंबाहेड़ा। (अभिमन्यु संपादक) घाणावर तेली साहू समाज निम्बाहेड़ा द्वारा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी साहू राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री स्वामी जगन्नाथ मां कर्मा देवी रथ यात्रा प्रदेश महामंत्री नमो नमो मोर्चा मध्य प्रदेश व राजस्थान के प्रभारी के अल्प प्रवास पर (राजस्थान भ्रमण) आगमन पर समाज बंधुओ ने श्री सांवरिया गौशाला मैं भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जेपी साहू ने समाज को संगठित रहने एवं समाज बंधुओ को एक छत के नीचे रहकर राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एकता का मूल मंत्र दिया समाज बंधुओ को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया सभी समाज बंधुओ का परिचय रोशन राठौर ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा एवं साहू समाज राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कराया वह आभार ललित शर्मा और गोपाल नैनवा ने किया*
*इस अवसर पर बंसीलाल जी राईवाल गौशाला अध्यक्ष बंसी लाल जी दशोरा उदय लाल जी नेनवा मानक जी साहू राजकुमार जी राजोरा नगर अध्यक्ष साहू समाज निंबाहेड़ा श्याम जी ढोढरिया* राकेश जी राजोरा दिनेश जी डोडारिया श्रीमती राजलक्ष्मी बाथरा श्रीमती ललित गुलानिया श्रीमती माया बातरा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने उपरणा ओढाकर सम्मान एवं स्वागत किया।