_भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के 16वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन को सफ़ल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान करने वाले सभी समाज बन्धुओं और बहनों का हार्दिक आभार
“आभार प्रदर्शन और धन्यवाद ज्ञापन”
*_भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के 16वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन को सफ़ल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान करने वाले सभी समाज बन्धुओं और बहनों का हार्दिक आभार!_*
सर्वप्रथम महाअधिवेशन में पधारे हमारे विशिष्ट अतिथि गणों, सर्वश्री राकेश राठौर जी माननीय मंत्री उत्तरप्रदेश, श्री रविकरण साहू जी, माननीय अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मप्र (राज्यमंत्री दर्जा), माननीय श्री आर एस विश्वकर्मा जी पूर्व आईएएस अधिकारी एवं अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग छग, पूर्व सांसद माननीय संगमलाल गुप्ता जी उप्र, पूर्व सांसद माननीय चंदूलाल जी साहू महासमुंद, हमारे संगठन के संरक्षक एवं राष्ट्रीय निर्देशक, सहकारी समिति माननीय लखन लाल साहू जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति देकर हमें आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान किया!
पश्चात् माननीय मुख्य अतिथि भा साहू राठौर महासभा दिल्ली के अध्यक्ष माननीय उमेश नंदलाल साहू जी नागपुर, श्री संजय साहू जी सुपुत्र श्री राम नारायण साहू लखनऊ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, श्रीमती रेखा दिनेश साहू, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनांदगांव, श्री सुनील साहू जी राष्ट्रीय महामंत्री, श्री एस पी गुप्ता जी युवा प्रभारी मुंबई सहित सभी प्रांत के अध्यक्ष एवं उनकी टीम का, राष्ट्रीय महिला संगठन की सभी पदाधिकारी बहनों का, राष्ट्रीय युवा पदाधिकारी गणों का, छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी पदाधिकारी भाई बहनों का, सभी जिले के जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम का, अन्य समस्त अति विशिष्ट अतिथि गणों का, समस्त कार्यकर्ता साथियों का धन्यवाद, जिन्होंने इस आयोजन को सफ़ल बनाने में तत्परता से अपनी सहभागिता निभाई!
हम आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं!
आपने हमारे आमंत्रण को स्वीकार किया। अपनी व्यस्तता के बीच हमें दो दिन का पूरा समय दिया। आपकी इस उपस्थिति ने हमको साहस और संबल प्रदान किया। हमें ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा से भर दिया। आपकी स्नेहिल उपस्थित के लिए हम धन्यवादी हैं और आपके प्रेरक विचारों के लिए हम चिर कृतज्ञ रहेंगे!
आप हमारे मार्गदर्शक एवं अग्रज हैं। अस्तु, विनम्र निवेदन है कि आयोजन में मंचीय व्यवस्था में, सेवा सत्कार में, प्रोटोकॉल के परिपालन में, भोजन, आवास आदि में कोई व्यवधान, त्रुटि अथवा वाणी व्यवहार से जाने अनजाने कोई भूल चूक हो गई हो, तो कृपया हमें आप अपना जानकार क्षमा करेंगे और पूर्ववत स्नेह बनाए रखेंगे, ऐसा निवेदन है!
पुनः आप सभी अतिथियों का रायपुर छग की धरती पर पधारने एवं हमें सेवा का अवसर देने के लिए तथा हमारा सहायक मार्गदर्शन के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार!
साथ ही आयोजन के सहयोगी सभी दान दाताओं का, मीडिया के साथियों का, भंसाली मैरिज पैलेस के प्रबंधक एवं सभी कर्मचारियों का, भोजन व स्वल्पाहार प्रबंधकों का, लाईट व्यवस्था, माइक व्यवस्था, साज सज्जा और फोटोग्राफी करने वाले तथा सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था के साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार!
आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग से यह महाअधिवेशन सफल हो पाया!
आभार एवं कृतज्ञता सहित…
आयोजक गण: समस्त जिला पदाधिकारी वैश्य साहू समाज रायपुर छत्तीसगढ़ एवं प्रांतीय महिला संयोजिका व पदाधिकारी छत्तीसगढ़
संयोजक मंडल: अशोक कुमार सरजू प्रसाद साहू प्रांतीय अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गण